इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) जिले में चूड़ी बेचने वाले युवक (Bangle seller) को बीती रात पुलिस ने गिरफ्तार (arrested) कर लिया है।
युवक पर कक्षा 6 में पढ़ने वाली नाबालिग लड़की ने चूड़ी पहनाने के बहाने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। एडिशनल SP शशिकांत कनकने ने चूड़ी बेचने वाले युवक की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
छेड़छाड़ के आरोप में हुई है गिरफ़्तारी-
चूड़ी बेचने वाले तस्लीम पर एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं। उसके खिलाफ IPC की धारा 7 और POCSO एक्ट की धारा 8 के तहत मामला दर्ज किया गया है। लड़की के मुताबिक, 22 अगस्त को दोपहर करीब दो बचे एक लड़का चूड़ी बेचने आया था। उसने अपना नाम गोलू व पिता का नाम मोहन सिंह बताया था।
अपनी पहचान के लिए उसने एक जला हुआ वोटर आईडी कार्ड भी दिखाया था। लड़की ने बताया कि जब मां अंदर पैसे लेने गई तभी युवक ने गंदी नियत से उसका हाथ पकड़ लिया और छेड़छाड़ करने लगा, जिसके बाद वह चिल्लाई और लोगों ने घेरकर उसे पीटना शुरू कर दिया।
दो अलग अलग आधार कार्ड
बीते दिनों इंदौर में छेड़छाड़ के आरोप में कुछ लोगों ने चूड़ी विक्रेता की पिटाई कर दी थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। चूड़ी विक्रेता युवक पर पहचान बदलने और दो आधार कार्ड रखने के भी आरोप लगे थे। दोनों आधार पर उसके नाम अलग-अलग थे। एक आधार पर उसका नाम असलम व दूसरे पर तसलीम लिखा हुआ था। वहीं जले हुए वोटर आईडी कार्ड में उसके पिता का नाम मोहन सिंह लिखा था।
कट्टरपंथी संगठन का प्रदर्शन
पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद मध्यप्रदेश में इस मुद्दे पर जमकर सियासत हुई। कांग्रेस नेताओं ने वीडियो ट्वीट कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर निशाना साधा था। इस मामले में कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन पीएफआई व एसडीपीआई ने रविवार शाम इंदौर के सेंट्रल कोतवाली थाने पर उग्र प्रदर्शन किया और माहौल बिगाड़ने की कोशिश की थी। हालंकि पहले से ही चौकन्ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों कोई अप्रिय होने से पहले स्थिति को संभाल लिया था।
Young Journalist covering Rural India, Investigation, Fact Check and Uttar Pradesh.