हरियाणा के सभी कॉलेजों में आर्थिक रूप से गरीबों को अलग से मिलेगा 10% आरक्षण

चण्डीगढ़: हरियाणा के कालेजों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को भी एडमिशन में 10 प्रतिशत आरक्षण का कोटा दिया जाएगा।

प्रदेश के सभी सरकारी, निजी और सरकारी अनुदान प्राप्त कालेजों में दाखिलों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के युवाओं को आरक्षण का लाभ मिलेगा। प्रदेश के कोटे और केंद्रीय कोटे के तहत दस 10 फीसद आरक्षण का लाभ अलग अलग दिया जाएगा।

उच्चतर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने इस संबंध में सभी कालेजों के प्राचार्यों को लिखित आदेश जारी कर दिया है। कालेजों में ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में दाखिलों को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई थी ।

सूचना विभाग के हवाले से एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उच्चतर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव की ओर से प्रदेश के सभी सरकारी, निजी व एडिड कालेजों के प्राचार्यों को निर्देश दिए गए हैं कि कालेजों में विद्यार्थियों के एडमिशन के दौरान स्टेट-कोटा व सैंट्रल-कोटा, दोनों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

सरकार ने लागू की नई ड्रोन नियमावली, कागजी कार्रवाई की जरूरत होगी कम

Next Story

गरीब व अमीर हर जाति में होते हैं, देश में जाति नहीं बल्कि गरीबी के आधार पर हो जनगणना: पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी ठाकुर

Latest from सरकारी योजनाए

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को नहीं मिल रहा EWS आरक्षण का लाभ, संघर्ष समिति ने उपमुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

रायपुर- छत्तीसगढ़ में आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को ईडब्ल्यूएस के तहत 10…