शाजापुर: मध्यप्रदेश के उज्जैन में बीते दिनों लगे देशविरोधी नारेबाजी केे वीडियो को व्हाट्सएप स्टेटस पर लगाकर आपत्तिजनक टिप्पणी टिप्पणी लिखने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।
19 अगस्त को उज्जैन के गीता कालोनी में मोहर्रम जुलूस के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वायरल वीडियो को शाजापुर जिले के लाल घाटी थाना अंतर्गत दिल्लौद गाँव के युवक द्वारा वाट्सएप स्टेटस पर डालकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई।
वहीं देखते ही देखते यह मामला इलाके में आग की तरह फैल गया। इसी क्रम में युवक के खिलाफ ग्रामीणों ने लालघाटी थाने पहुंचकर कार्रवाई की मांग की। एसडीओपी ने वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन लेकर मामले में धारा 153 – बी के तहत प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए।
लाल घाटी थाने में दर्ज कराई शिकायत में दिल्लौद निवासी अजय सैंधव ने बताया, “दिनांक 24 अगस्त को शाम 7-8 बजे गाँव ये युवक अफसर शाह पिता अजीज शाह ने एक आपत्ति जनक मैसेज डाला है जिसमे उज्जैन की हिन्दू विरोधी घटना को लेकर एक स्टेटस डाला है जिसमें लिखा है और तेज बोलो। जिसे मैंने अफसर के पास जाकर बोला कि तुमने उज्जैन की घटना का समर्थन क्यों किया, उस स्टेटस को डिलीट करो।”
“इस पर से अफसर ने उसके साथ अश्लील गाली गुप्ता करते हुये बोला कि मुझे भारत सरकार पर भरोसा नहीं है। यहाँ हमारे समुदाय के साथ पक्षपात व अन्याय होता है जबकि पाकिस्तान में ऐसा नही होता है इसलिये मैं उज्जैन वाली घटना पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारे का समर्थन करता हूँ।”
वहीं लाल घाटी पुलिस ने मामले में IPC की धारा 153-B व 294 के तहत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने स्टेटस लगाने वाले युवक अफसर को भी हिरासत में ले लिया है।