MP: इंदौर में महिला ड्राइवर द्वारा संचालित राज्य की पहली यात्री बस का संचालन शुरू

इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में महिला ड्राइवर द्वारा संचालित प्रदेश की पहली यात्री बस का संचालन प्रारंभ हो गया है।

अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड इंदौर द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण, स्वावलंबन तथा उनकी सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये महिला ड्राइवरों द्वारा संचालित प्रदेश की पहली यात्री बस का संचालन शुरू किया गया।

इस बस में प्रति दिन लगभग दो हजार महिलाएं सफर कर सकेंगी। इस पिंक बस में अब आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण का स्टीयरिंग महिला ड्राइवरों के हाथों में आ गया है। इस बस में परिचालक भी महिलाएं ही रहेंगी।

इस पिंक बस को पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर तथा नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दो महिला ड्राइवर रितु नरवाले और अर्चना कटारे को आई बस चलाने का एक माह का विशेष प्रशिक्षण दिया गया। पिछले दिनों महिला ड्राइवरों के साथ पिंक बस का ट्रायल रन भी सफलतापूर्वक किया गया। इसके बाद इन बसों का संचालन शुरू किया गया।

यह पिंक बसें सीसीटीवी कैमरे, ऑन बोर्ड यूनिट, सेंसर डोर के साथ महिला सशक्तिकरण संबंधी सुविचारों से सुसज्जित है। ये बसें महिला ड्राइवर के साथ प्रातः 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक 5 फेरे (निरंजनपुर – राजीव गांधी – निरंजनपुर) लगाएंगी। (तत्पश्चात बस का संचालन महिला परिचालक के साथ रात्रि 10:15 तक किया जायेगा।) प्रतिदिन इन दो पिंक बसों में लगभग 2000 महिलाएं सफर कर सकेंगी। इन बसों में लक्ष्मी असवरा और पुष्पा चौहान परिचालक के रूप में कार्यरत हैं।

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने शुभकामनाएं देते हुये कहा कि यह गर्व का विषय है कि प्रदेश में पहली बार महिला ड्राइवरों के साथ यात्री बसों का संचालन इंदौर से प्रारंभ हुआ है। एआईसीटीएसएल की प्राथमिकता में महिला आत्मनिर्भरता विषय सदैव से है। बीआरटीएस पर नियुक्त महिला टिकट इश्यूर हो अथवा शहर में पहली बार संचालित किए गए महिला ई रिक्शा संचालन की ट्रेनिंग और अब महिला ड्राइवर के साथ यात्री बस इसके बेहतर उदाहरण है। भविष्य में भी इस प्रकार के सशक्तिकरण की विभिन्न परियोजनाओं पर कार्य करने हेतु एआईसीटीएसएल प्रतिबद्ध है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

कश्मीरी पंडितों के लिए सरकार की पहल, कब्जाई गई संपत्ति को वापस दिलाने के लिए शुरू किया पोर्टल

Next Story

दलित MLA द्वारा लगाए गए SC-ST एक्ट में गिरफ्तार पत्रकार कार्तिक पांडेय रिहा, बोले- डरने वाला नहीं हूँ

Latest from एमपी पेंच

मुस्लिम युवकों की शर्मनाक करतूत, महाकाल की शाही सवारी के दौरान छत से लोगों पर थूका, पुलिस ने किया गिरफ्तार

उज्जैन- मध्यप्रदेश के उज्जैन में बाबा महाकाल की सवारी के दौरान मुस्लिम युवकों की बेहद ही…

दलित परिवार के द्वारा धर्मांतरण का दबाव बनाने पर 24 वर्षीय युवती ने की आत्महत्या, परिजनों ने की कार्रवाई की मांग

इंदौर- मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में विजय नगर थाना क्षेत्र से हैरान और परेशान कर देने…

जनजातीय समुदाय के लोगों ने भरी हुंकार, कहा धर्मांतरण करने वालों को न मिले आदिवासी कोटे का लाभ

भोपाल-  मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज आदिवासी समुदाय के हजारों लोगों ने धर्म परिवर्तन करने…