धार: मध्य प्रदेश के धार ज़िले में एक वृद्ध पुजारी की हत्या की घटना सामने आई है।
घटना जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत ज्ञानपुरा इलाके की है जहां के हनुमान मंदिर के पुजारी अरुण दास की कुछ लोगों ने पीटकर हत्या कर दी।
सिटी एसपी देवेंद्र धुर्वे ने बताया कि ज्ञानपुरा में रहने वाले एक पुजारी को एक बहस के बाद रविवार रात 3-4 अज्ञात लोगों ने पीट-पीट कर मार डाला। सोमवार सुबह एक अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई।
एसपी के मुताबिक बचाने के प्रयास में एक गार्ड घायल हो गया। वहीं घटना के संबंध में कोतवाली थाने में 3-4 अज्ञात लोगों के विरुद्ध धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
थाने में दी शिकायत में गार्ड राहुल भाभर भील ने बताया कि कड़बान पहाड़ी ज्ञानपुरा पर हनुमान मंदिर है व ऊपर की तरफ़ शिवजी का मंदिर है जहां पर भजन किर्तन चल रहा था। नीचे हनुमान मंदिर पर बाबा अरूणदास पिता भारद्वाज ब्राहमण ज्ञानपुरा के मंदिर मे रहता है तथा पुजारी का काम करता है।
गार्ड ने आगे बताया कि वह और अरूणदास बाबा दोनों हनुमान मंदिर में थे, रात्रि करीब 8 से 8.30 बजे की बात है तीन चार व्यक्ति हनुमान मंदिर के बाहर दिखाई दिये तो उसने व बाबा दोनों ने मंदिर के बाहर आकर देखा। बाबा ने उन व्यक्तियों से पूछा कि तुम यहां क्यों घूम रहे हो तो इसी बात को लेकर बाबा को माँ बहन की गंदी गंदी गालियां दी।
गार्ड ने कहा कि बाबा ने गालियां देने से मना किया तो दो तीन लोगों ने बाबा के साथ लकड़ी डंडे व ईट पत्थर से मारपीट की जिससे बाबा को सिर मे चोट लगी। वह बीच बचाव करने आया तो एक व्यक्ति ने उसे लट्ठ से मार कर उल्टे हाथ की कलाई पर चोट पहुंचाई। जाते जाते यह सभी लोग बोले की आज के बाद हमसे पूछताछ की तो जान से मारने की धमकी दी।
फिर वह चिल्लाया तो शिव मंदिर के पुजारी प्रदीप पिता घनश्याम नारमदेव उनके पास आया फिर बाबा के मोबाईल फोन से दुर्गाशंकर पिता गणपतजी पाटीदार निवासी तिरला को घटना की बात बताई तो दुर्गाशंकर वहाँ पर आये व अपनी मोटर सायकल से बाबा को अपने साथ लेकर ईलाज के लिये भोज अस्पताल धार ले गये हैं।