चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए बॉर्डर के रास्ते खुलवाने का पूरा प्रयास कर रही है।
दिल्ली से लगते सिंघू और टीकरी बॉर्डर के आसपास के 20 से अधिक गांवों के लोगों ने आज चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात कर बॉर्डर पर बंद रास्तों के कारण आ रही दिक्कतों के संबंध में मुख्यमंत्री को अवगत कराया।
उनकी समस्याओं को सुनने के बाद मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए बॉर्डर के रास्ते खुलवाने का पूरा प्रयास कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा ध्येय माहौल को ठीक बनाए रखते हुए रास्ते खुलवाना है। आज ही सुप्रीम कोर्ट ने रास्ते खुलवाने वाली याचिका में सयुक्त किसान मोर्चा को पार्टी बनाए जाने को कहा है। उन्होंने कहा कि व्यापारी और दुकानदारों को हो रहे नुकसान को लेकर वे भी चिंतित हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गांवों से होकर गुजरने वाली लिंक सड़कों को ठीक करवाने के लिए संबंधित विभागों को आदेश देकर प्राथमिकता से काम कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि 4 अक्टूबर को इस संबंध में कोर्ट का फैसला आने की उम्मीद है, इसके बाद वे केंद्रीय गृह मंत्री से मिलेंगे और जल्द ही स्थिति सामान्य होंगी।
गौरतलब है कि बंद रास्तों के कारण हो रही परेशानी से बॉर्डर क्षेत्र के लोगों में बेहद आक्रोश है। ग्रामीणों ने एक-एक करके अपनी परेशानियों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि रास्ते बंद होने से वे बर्बादी की कगार पर आ गए हैं।
मुख्यमंत्री ने सभी की परेशानी सुनकर उन्हें जल्द सुलझाने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों के साथ-साथ आसपास के छोटे दुकानदारों ने भी अपनी परेशानी को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा।