देश के 343 चिन्हित जिलों में फ्री 8,20,600 बीज मिनीकिट बांटेगी मोदी सरकार

नई दिल्ली: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा एक विशेष कार्यक्रम के तहत देश के 15 प्रमुख उत्पादक राज्यों के 343 चिन्हित जिलों में निःशुल्क 8,20,600 बीज मिनीकिट बांटे जाएंगे । इस कार्यक्रम से बीज प्रतिस्थापन दर में वृद्धि होकर उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ सकेगी , जिससे किसानों की आय में वृद्धि होगी ।

इसकी शुरूआत आज मध्य प्रदेश के मुरैना व श्योपुर जिले से हुई जहां लगभग दो करोड़ रुपये मूल्य के सरसों बीज मिनी किट वितरण का शुभारंभ केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किया ।

यह कार्यक्रम राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन ( एनएफएसएम ) ऑयलसीड व ऑयलपाम योजना के अंतर्गत प्रारंभ किया गया है । केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने बताया कि देश के प्रमुख सरसों उत्पादक राज्यों के लिए सूक्ष्मस्तरीय योजना के बाद इस वर्ष रेपसीड व सरसों कार्यक्रम के बीज मिनीकिट वितरण कार्यान्वित करने की मंजूरी दी गई है ।

15 राज्यों के 343 चिन्हित जिलों में वितरण के लिए 8,20,600 बीज मिनीकिट , जिसमें 20 क्विंटल प्रति हेक्टेयर से अधिक उत्पादकता की उच्च उपज देने वाली किस्मों के बीज शामिल हैं , को वितरण के लिए मंत्रालय ने अनुमोदित किया है । इस कार्यक्रम में सभी प्रमुख उत्पादक राज्यों मध्य प्रदेश , बिहार , छत्तीसगढ़ , गुजरात , हरियाणा , जम्मू एवं कश्मीर , झारखंड , ओडिशा , पंजाब , राजस्थान , उत्तर प्रदेश , उत्तराखंड , असम , अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा के विभिन्न जिलों को शामिल किया गया है । इस कार्यक्रम के लिए 1066.78 लाख रु. आवंटित किए गए है ।

तोमर ने बताया कि म.प्र . के मुरैना व श्योपुर , गुजरात के बनासकांठा , हरियाणा के हिसार , राजस्थान के भरतपुर और उत्तर प्रदेश के एटातथा वाराणसी जिलों को इस वर्ष के दौरान पायलट प्रोजेक्ट के तहत हाइब्रिड बीज मिनीकिट के वितरण के लिए चुना गया हैं । 5 राज्यों के इन 7 जिलों में कुल 1615 क्विंटल बीज से 1,20,000 बीज मिनीकिट तैयारकरकेवितरण किया जाएगा । हरेक जिले को 15 हजारसे 20 हजारबीज मिनी किट दिए जाएंगे । नियमित कार्यक्रम के अलावा , सरसों की तीन टीएल हाइब्रिड उच्च उपज देने वाली किस्मों को बीज मिनीकिट वितरण के लिए चुना गया है । चयनित किस्में जेके 6502 , चैंपियन व डॉन हैं । एचवाईवी की तुलना में अधिक उपज देने के कारण हाइब्रिड का चयन किया जाता है । बीज मिनीकिट कार्यक्रम का उद्देश्य उच्च उपज क्षमता व अन्य उपयोगी विशेषताओं वाली नई किस्मों का ध्रुवीकरण करना है । आसपास के जिलों के किसानों को इन किस्मों पर भरोसा होगा , जिसके परिणामस्वरूप किसानइसे बड़े पैमाने पर अपनाएंगे ।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में कम्युनिटी सेंटर बनाएगी हरियाणा सरकार, CM खट्टर ने की घोषणा

Next Story

हफ्ते भर में हिसाब: रेहड़ी वाले वीरेंद्र पासवान का हत्यारा आतंकी मुख्तार सेना के एनकाउंटर में ढेर

Latest from सरकारी योजनाए

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को नहीं मिल रहा EWS आरक्षण का लाभ, संघर्ष समिति ने उपमुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

रायपुर- छत्तीसगढ़ में आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को ईडब्ल्यूएस के तहत 10…