Illustration by Vikas Shukla/Neo Politico
/

चंचल शर्मा प्रकरण में पुलिस नहीं दर्ज कर रही पीड़िता की FIR , परिजनों ने जातिवाद करने का लगाया आरोप

मध्यप्रदेश के सागर(Sagar) जिला अन्तर्गत नरयावली थाना क्षेत्र के सेमरा लहरिया गाँव के बहुचर्चित चंचल शर्मा प्रकरण में पुलिस की कार्यवाही अब संदेह के घेरे में है। पूरे मामले में लड़की और उसके परिजनों ने पुलिस पर एकतरफा कार्यवाही का आरोप लगाया है। लड़की के परिजनों का कहना है कि पूरे मामले की बिना जाँच पड़ताल किए पुलिस ने राजनीतिक दवाब में एकतरफा कार्यवाही की है,उन्होंने आरोप लगाया कि लिखित रिपोर्ट देने के बावजूद भी पुलिस ने लड़की के पक्ष से FIR दर्ज नहीं की है।

ये है पूरा मामला

विदित है कि बीते 16 सितम्बर की रात को सागर के सेमरा लहरिया गाँव में गाँव का ही रहने वाला राहुल यादव(Rahul Yadav Case) चंचल शर्मा के घर गया था। जिस पर चंचल शर्मा का कहना है कि राहुल यादव अपने साथ पेट्रोल लेकर आया था औऱ दोनों के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली था जिसके बाद राहुल यादव की मौत हो गई और चंचल शर्मा अभी भी गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।

Watch Video

राहुल यादव और उसका चाचा पहले से करता था परेशान

चंचल शर्मा ने हमसे बातचीत में बताया कि राहुल यादव उसे शादी के पहले से ही परेशान करता था,लड़की की शादी हो जाने के बाद भी वो उसे हमेशा फोन कर तंग करता था जिसको लेकर लड़की के पिता ने राहुल यादव और उसके चाचा उमाशंकर यादव को समझाइश भी दी थी। लेकिन उसके बावजूद राहुल यादव और उसका चाचा उमाशंकर यादव भी लड़की को मानसिक रूप से प्रताड़ित करते रहे थे।

पुलिस ने की एकतरफा कार्यवाही
पूरे मामले में लड़की और उसके परिजनों नें प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने एकतरफा कार्यवाही की है। पुलिस ने लड़की के घर के साथ लड़की के बड़े पिताजी का घर भी ढहा दिया और लड़की के पिता-भाई के समेत 4 लोगों को जेल में भी बन्द कर दिया लेकिन लड़की की तहरीर के बावजूद राहुल के चाचा उमाशंकर यादव के ऊपर FIR दर्ज नहीं कि गई। FIR दर्ज नहीं होने पर पीड़ित परिवार प्रशासन पर जाति देखकर कार्यवाही करने के आरोप लगा रहा है।

मामला अब CBI के पास
राजनीतिक दवाब में लड़की और उसके बड़े पिताजी का घर गिराए जाने के बाद कई ब्राम्हण संगठनों ने सागर में आन्दोलन किया जिसके बाद परिजनों की माँग पर सरकार ने केस CBI को सौंप दिया,लेकिन लड़की का कहना है कि पूरे मामले में पूछताछ के लिए CBI सेअभी तक कोई भी उसके पास पूछताछ के लिए नहीं आया। खबर लिखे जाने तक लड़की गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती है और लड़की के पिता-भाई समेत 4 लोग जेल में हैं।


आपको अगर हमारी रिपोर्ट पसंद आई तो आप हमें आर्थिक सहयोग दे सकते है। आपके सहयोग से ही यह पोर्टल बिना लाग लपेट के उत्तम रिपोर्ट आपके सामने लाता है।

UPI: NeoPoliticoEditor@okicici

Gpay/Paytm: 8800454121

OR Become a Patron! (Donate via Patreon)

Paypal: https://paypal.me/falanadikhana?locale.x=en_GB…

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

माता सीता व श्रीराम के संबंधों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवक को UP पुलिस ने किया गिरफ्तार

Next Story

अखिलेश यादव ने ‘महानवमी’ को लिखा ‘रामनवमी’, ट्रोल होने के बाद डिलीट किया ट्वीट

Latest from एमपी पेंच

मुस्लिम युवकों की शर्मनाक करतूत, महाकाल की शाही सवारी के दौरान छत से लोगों पर थूका, पुलिस ने किया गिरफ्तार

उज्जैन- मध्यप्रदेश के उज्जैन में बाबा महाकाल की सवारी के दौरान मुस्लिम युवकों की बेहद ही…

दलित परिवार के द्वारा धर्मांतरण का दबाव बनाने पर 24 वर्षीय युवती ने की आत्महत्या, परिजनों ने की कार्रवाई की मांग

इंदौर- मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में विजय नगर थाना क्षेत्र से हैरान और परेशान कर देने…

जनजातीय समुदाय के लोगों ने भरी हुंकार, कहा धर्मांतरण करने वालों को न मिले आदिवासी कोटे का लाभ

भोपाल-  मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज आदिवासी समुदाय के हजारों लोगों ने धर्म परिवर्तन करने…