MP: धार में ‘नो एंट्री’ में ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकालने से रोका तो पुलिस से की धक्का मुक्की, पुलिस ने भांजी लाठियां

धार: मध्यप्रदेश के धार जिले में मंगलवार को ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान अनियंत्रित भीड़ ने नो एंट्री जोन न पार करने पर पुलिस से धक्का मुक्की की जिसके बाद पुलिस ने लाठियां भांजी।

घटना धार शहर के उटावद दरवाजा क्षेत्र की है जहां आज सुबह करीब 10 बजे ईद मिलादुन्नबी का जुलूस गुजर रहा था। हालांकि तय कार्यक्रम के अनुसार पुलिस ने जुलूस को रोकने के लिए कहा लेकिन उसमें शामिल कुछ लोगों ने बैरिकेट्स हटाकर प्रतिबंधित निषेध वाले क्षेत्र में प्रवेश करने का प्रयास किया।

इस पर पुलिस ने इन लोगों को रोका, जब लोग नहीं माने औऱ पुलिस बल के साथ जबरन धक्का मुक्की कर, बैरिकेडिंग तोड़ते हुए, उग्र नारेबाजी करते हुए आगे बढ़ने लगे तो पुलिस बल को हल्का बल प्रयोग कर लाठी चार्ज किया।

बाद में पत्रकारों ने बताया कि भीड़ में कुछ लोगों ने मीडिया कर्मियों से भी बदतमीजी की और मोबाइल व कैमरे छीनने की धमकी भी दी।

घटना के बाद मीडिया से बात करते हुए एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने कहा कि भीड़ में लोग तयशुदा रुट से हटकर परम्परागत रुट से जुलूस ले जाने के लिए जबरदस्ती करने लगे। मना करने पर पुलिस से धक्का मुक्की की।

एसपी ने कहा कि इस घटना में अभी तक की जानकारी के मुताबिक किसी पुलिसकर्मी को चोट नहीं आई हैं। अब स्थिति सामान्य है बाद में शान्तिपूर्ण तरीके से जुलूस निकलवाया गया है और लोग चले गए हैं।

कार्रवाई को लेकर एसपी ने कहा कि वीडियो के आधार पर लोगों को चिन्हित करेंगे और उसके अनुसार दोषियों पर कार्रवाई होगी। कोरोना नियमों के उल्लंघन पर भी आयोजकों की पहचान की जाएगी ततपश्चात कार्रवाई होगी।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

‘रावण के साथ कर दिया बाबा साहब का दहन’: भीम सेना ने फैलाई 4 साल पुरानी खबर

Next Story

ST परिवारों के लिए MP सरकार का तोहफा, नवंबर से शुरू होगी ‘मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार’ योजना

Latest from एमपी पेंच

मुस्लिम युवकों की शर्मनाक करतूत, महाकाल की शाही सवारी के दौरान छत से लोगों पर थूका, पुलिस ने किया गिरफ्तार

उज्जैन- मध्यप्रदेश के उज्जैन में बाबा महाकाल की सवारी के दौरान मुस्लिम युवकों की बेहद ही…

दलित परिवार के द्वारा धर्मांतरण का दबाव बनाने पर 24 वर्षीय युवती ने की आत्महत्या, परिजनों ने की कार्रवाई की मांग

इंदौर- मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में विजय नगर थाना क्षेत्र से हैरान और परेशान कर देने…

जनजातीय समुदाय के लोगों ने भरी हुंकार, कहा धर्मांतरण करने वालों को न मिले आदिवासी कोटे का लाभ

भोपाल-  मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज आदिवासी समुदाय के हजारों लोगों ने धर्म परिवर्तन करने…