कुलगाम: जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना व राज्य पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां पिछले दिनों दो बिहारी मजदूरों की हत्या करने वाले आतंकी को ढेर कर दिया गया है।
बुधवार देर शाम कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि पुलिस और सेना ने कुलगाम के लश्कर के जिला कमांडर (गुलजार अहमद रेशी) और एक अन्य को ढेर कर दिया, जो 17 अक्टूबर को वानपोह में बिहार के दो गरीब मजदूरों की हत्या में शामिल थे।
लश्कर के आतंकवादी गुलजार अहमद को रात करीब 8 बजे जम्मू-कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना द्वारा देवसर, कुलगाम में मार गिराया गया था।
बता दें कि गुलजार ने दो दिन पहले कुलगाम के वानपोह में दो बिहारी कामगारों की हत्या कर दी थी। एक और आतंकी मारा गया है। इस तरह से कश्मीर में आज ही 4 आतंकी ढेर हुए हैं। जबकि 15 दिनों में कुल 17 आतंकवादी मारे गए हैं।
UP के मजदूर की हत्या में शामिल आतंकी ढेर
दक्षिण कश्मीर के शोपियां के द्रागड इलाके में आज हुई एक अन्य मुठभेड़ में 2 आतंकवादी मारे गए हैं। मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान आदिल आह वानी के रूप में हुई है, जो जुलाई 2020 से सक्रिय है।
आआईजी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि आदिल लिटर पुलवामा में एक गरीब मजदूर की हत्या में शामिल था। उन्होंने बताया कि मारा गया आतंकवादी आदिल वानी एक गरीब बढ़ई की हत्या में शामिल था, जिसका नाम सगीर अहमद अंसारी पुत्र बिंदो हुसैन अंसारी निवासी सहारनपुर, उत्तर प्रदेश था।
आदिल वानी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर (टीआरएफ) का शोपियां जिला कमांडर था।