अयोध्या: मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की नगरी अयोध्या को लेकर योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है जिसके तहत अब फैजाबाद रेलवे जंक्शन का नाम “अयोध्या कैन्ट” किया जाएगा।
शनिवार को इस फैसले की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक आधिकारिक बयान जारी किया जिसमें कहा गया है कि “अयोध्या कैन्ट” के नाम से जाना जाएगा फैजाबाद रेलवे जंक्शन। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फैजाबाद रेलवे जंक्शन का नाम “अयोध्या कैन्ट” करने का निर्णय लिया है।
दरअसल यह प्रस्ताव अयोध्या से भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने दिया था जिसे रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। शनिवार को वाराणसी पहुंचे लखनऊ के डीआरएम ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फैजाबाद स्टेशन का नाम अयोध्या कैंट होगा।
वहीं इस निर्णय के सूत्रधार रहे लल्लू सिंह ने आज कहा कि अयोध्यावासियों के निवेदन को स्वीकार कर, फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर अयोध्या कैंट करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हृदय से आभार।
बता दें कि 15 मार्च, 2021 को अयोध्यावासियों व अयोध्या के पूज्य साधु-संतों की मंशानुरूप फैज़ाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर अयोध्या कैंट करने के लिए लोकसभा सदन में भी विषय उठाया था।
इसके अलावा लल्लू सिंह ने 15 अक्टूबर 2020 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नाम अयोध्या कैंट करने का अनुरोध पत्र दिया था। जिसपर मुख्यमंत्री ने सारी औपचारिकताएं पूरी कर केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजने का आश्वासन भी दिया था।