/

दिल्ली के बुजुर्गों को मुफ्त में अयोध्या दर्शन कराएगी केजरीवाल सरकार, कैबिनेट में हुआ निर्णय

नई दिल्ली: दिल्ली के बुजुर्गों के लिए अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी वाली सरकार ने रामनगरी अयोध्या के मुफ्त दर्शन कराने की घोषणा की है। इस बाबत एक कैबिनेट निर्णय लिया गया है।

बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब अयोध्या को भी दिल्ली सरकार की तीर्थ यात्रा योजना में शामिल कर लिया गया है; अब इस योजना के तहत अपने बुजुर्गों को अयोध्या के दर्शन भी करवाए जाएंगे। आज कैबिनेट ने ये फ़ैसला लिया

मुख्यमंत्री ने योजना के विस्तार पर जाते हुए बताया कि दिल्ली के जो जो बुज़ुर्ग अयोध्या में रामलला के दर्शन करना चाहेंगे उनको दिल्ली सरकार मुफ्त में अयोध्या में दर्शन कराएगी। बुजुर्ग एक सदस्य / रिश्तेदार को भी साथ ला सकते हैं। घर से तीर्थ जाने का आने का, एसी ट्रेन, एसी होटल, उनके खाने पीने का, उनके लोकल ट्रेवल का पूरा खर्च दिल्ली
सरकार उठाएगी।

गौरतलब है कि बीते दिनों केजरीवाल अयोध्या के दौरे पर थे जहां उन्होंने घोषणा की थी कि उत्तरप्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो उत्तरप्रदेश वासियों को भी अयोध्या के दर्शन कराए जाएंगे।

उन्होंने अपनी घोषणा में कहा था कि दिल्ली के लोगों को अयोध्या तीर्थ यात्रा फ़्री कराएँगे। फिर इसे उत्तर प्रदेश में भी लागू करेंगे। इस योजना से करोड़ों जनता प्रभु के दर्शन कर पाएगी।

दान बताया नहीं जाता!

इसके अलावा जब पत्रकारों ने उनसे राम मंदिर के लिए दान को लेकर सवाल किया था तो उन्होंने कहा था कि “हमने भी अंशदान दिया लेकिन दान ऐसा होना चाहिए कि दायां हाथ दे तो बाएं हाथ को पता ना चले। प्रभु श्री राम मुझे क्षमता दे और ताकत दें कि मैं ज्यादा से ज्यादा देशवासियों को यहां पर लाकर उनके दर्शन करा सकूं।”

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

राजस्थान: पाक की जीत पर ‘हम जीत गए’ लिखने वाली टीचर नफीसा पर FIR दर्ज, नौकरी से भी हो चुकी छुट्टी

Next Story

पाक की जीत पर खुशी मनाने व आतिशबाजी करने पर UP पुलिस ने 4 जनपदों में दर्ज किए केस, 5 आरोपी गिरफ्तार

Latest from दिल्ली एनसीआर

राशन के भी नहीं थे पैसे! हीरालाल शर्मा ने 4 बेटियों के साथ की आत्महत्या, बैंक में बचे थे मात्र 200 रूपए

नई दिल्ली: दिल्ली के वसंतकुंज स्थित रंगपुरी इलाके में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जिसमें…

RSS कार्यकर्ता जीतेन्द्र भारद्वाज की हत्या, अवैध मज़ारों के खिलाफ चला रहे थे मुहिम, रेलवे ट्रैक पर मिला शव

दिल्ली: नरेला इलाके में आरएसएस के जिला कार्यवाहक जितेंद्र कुमार भारद्वाज का शव संदिग्ध हालात में…

रोहिंग्या को पीटने वाले दक्ष चौधरी का रोते हुए वीडियो वायरल, कहा हिंदू पार्टियाँ-नेता कोई काम नहीं आया

नई दिल्ली: दिल्ली में बांग्लादेशी बताकर रोहिंग्या युवकों को पीटने वाले हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ता…