दिल्ली पुलिस ने पटाखों के इस्तेमाल पर पाबंदी के उल्लंघन पर की कार्रवाई, 30 गिरफ्तार

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पटाखों की मनाही के बाद बिक्री को लेकर पुलिस ने पिछली बार की तरह कार्रवाई शुरू कर दी है।

मंगलवार को जारी एक बयान में दिल्ली पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारी संजय सिंह ने कहा कि अब तक, दिल्ली पुलिस ने 12,900 किलोग्राम पटाखे जब्त किए हैं, अवैध बिक्री के 27 मामले दर्ज किए हैं और 30 लोगों को आदेशों का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

वहीं कल दिल्ली हाईकोर्ट से सोमवार को पटाखा निर्माता और विक्रेताओं ने याचिका भी वापस ले ली है। दिल्ली के 53 लाइसेंस धारक व्यापारियों ने दिल्ली सरकार के फैसले को चुनौती देते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर दिवाली से पहले दिल्ली में ग्रीन क्रैकर्स को बेचने की अनुमति मांगी थी।

गौरतलब है कि इस साल सितंबर में, दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) ने 1 जनवरी, 2022 तक राष्ट्रीय राजधानी में पटाखों की बिक्री और फोड़ने पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी। DPCC ने घोषणा करते हुए राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (NGT) द्वारा जारी एक निर्देश का हवाला दिया था।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

UP सरकार की योजना ‘एक जिला एक उत्पाद’ के तहत फ्लिपकार्ट ने सवा साल में बेचें 2 करोड़ उत्पाद

Next Story

योगी सरकार के फैसले के बाद रेलवे ने फैजाबाद स्टेशन के नाम अयोध्या कैंट किया

Latest from दिल्ली एनसीआर

रोहिंग्या को पीटने वाले दक्ष चौधरी का रोते हुए वीडियो वायरल, कहा हिंदू पार्टियाँ-नेता कोई काम नहीं आया

नई दिल्ली: दिल्ली में बांग्लादेशी बताकर रोहिंग्या युवकों को पीटने वाले हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ता…