UP पुलिस ने पटाखों की अवैध बिक्री व भंडारण के आरोप में आगरा में 5 युवकों को गिरफ्तार किया

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में थाना कोतवाली पुलिस टीम ने अवैध तरीके से बड़ी मात्रा में आतिशबाजी व पटाखा आदि का भण्डारण व बिक्री करने के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, कब्जे से 1005 किग्रा आतिशबाजी पटाखे आदि भी बरामद किए गए हैं।

मंगलवार को जारी किए एक प्रेस नोट में आगरा पुलिस ने बताया कि 2 नवम्बर को थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति वाहन हेतु थाना क्षेत्र रावतपाड़ा तिराहे पर व्यस्त थे, इस दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि शहर के भीड़भाड़, जनसंख्या बाहुल्य व्यस्ततम बाजार में 03 मंजिला बिल्डिंग में कुछ व्यक्ति अवैध तरीके से बड़ी मात्रा में आतिशबाजी व पटाखा आदि का भण्डारण व बिक्री चित्तीखाना रावतपाड़ा में कर रहे हैं।

इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए बताये स्थान पर पहुंच पुलिस टीम ने दबिश देते हुए 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया एवं एक व्यक्ति फरार होने में सफल रहा। अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में पटाखे व आतिशबाजी बरामद हुए।

पुलिस के मुताबिक आतिशबाजी के भण्डारण व बिक्री का लाइसेंस मांगने पर दिखाने में कासिर रहे। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली में धारा 5 / 9 बी विस्फोटक अधिनियम व 286 भादवि पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम सभी लोग पटाखों व आतिशबाजी आदि का भण्डारण कर बिक्री करने हेतु यहाँ बैठे हैं। हमारा गोदाम ऊपरी मंजिल पर है, उसी में हमने पटाखे आदि का भण्डारण कर रखा है। ऊपरी मंलि को खुलवाकर देखा तो उसमें भारी मात्रा में कार्टून व बोरे भरे हुए अलग – अलग प्रकार के पटाखे मिले, जिनका वजन करा पर 1005 किग्रा प्राप्त हुए।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान 01. नीसू अग्रवाल 02. सोनू अग्रवाल 03. मोनू 04. भरतसिंह 05. बादल कुमार के रूप में हुई है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

MP में अब पत्थरबाजों व दंगाइयों से ही होगी नुकसान की वसूली, शिवराज सरकार ला रही है नया एक्ट

Next Story

उत्तराखंड: केदारनाथ पहुंचे CM धामी, कहा: तीर्थों के पंडा, पुरोहित व पुजारियों के सम्मान को कोई ठेस नहीं पहुंचाई जाएगी

Latest from उत्तर प्रदेश

जिंदा होने के सबूत देने में जुटे बुजुर्ग की मौत: सरकारी दस्तावेज़ों में मृत घोषित, 18 महीने से राशन से वंचित

सोनभद्र: शक्तिनगर थाना क्षेत्र के चिल्काडाड गांव में एक मार्मिक घटना सामने आई है, जिसमें 70…