मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुढ़ाना में कश्यप महासम्मेलन कर मतदाताओं को लुभाने की कोशिश की है। मुस्लिम बाहुल्य बुढ़ाना में पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को साधने के लिए समाजवादी पार्टी ने कश्यप महासम्मेलन का आयोजन किया। इस रैली में अल्लाह और मल्लाह की गूंज भी सुनाई दी। मंच से संयोजक ने एलान किया कि अल्लाह और मल्लाह मिलकर इस बार सपा की भंवर में फंसी नाव को बाहर निकालने का काम करेंगे।
रैली को सम्बोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकार बनने पर पिछड़ा वर्ग की जनगणना कराने और कश्यप समाज को न्याय दिलाने का भरोसा दिया। रैली संयोजक सुधाकर कश्यप ने कहा कि नाव अगर भंवर में फंस जाती है तो लोगों को अल्लाह और मल्लाह की ही याद आती है। सपा की नाव भंवर में है तो इस बार भी नाव पार लगानी है। उन्होंने सर्वसमाज से समर्थन का आह्वान भी किया।
Join FD on TelegramSubscribe to Youtube Channel Follow on FB
कश्यप समाज के मांग पत्र पर अखिलेश यादव ने भरी हामी
बुढ़ाना में आयोजित कश्यप महासम्मेलन में कश्यप समाज पर हुए जुल्म भी गिनाए गए। आयोजकों ने भारतीय जनता पार्टी सरकार में कश्यप समाज के लोगों पर हुए हमलों और हत्याओं को भी गिनाया। साथ ही कश्यप निषाद समाज की कुछ मांगों को भी रखा गया जिसपर अखिलेश यादव ने सहमति जताई।
जिनमें कश्यप निषाद सहित 17 अति पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल कर आरक्षण का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजे जाने एवं कश्यप निषाद समाज को बालू, मोरम, पोखरो, तालाबो, नदियों के घाटों में मछली पालन के लिए दस वर्ष का पट्टा दिए जाने समेत अन्य मांगे शामिल है।
आपको अगर हमारी रिपोर्ट पसंद आई तो आप हमें आर्थिक सहयोग दे सकते है। आपके सहयोग से ही यह पोर्टल बिना लाग लपेट के उत्तम रिपोर्ट आपके सामने लाता है।
UPI: NeoPoliticoEditor@okicici
Gpay/Paytm: 8800454121