नई दिल्ली: कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की विवादित किताब को लेकर कोई भी भाजपा नेता कांग्रेस पर हमले करने में कसर नहीं छोड़ रहा है। अब केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा है कि कांग्रेस देश में अशांति फैलाने की कोशिश कर रही है।
सलमान खुर्शीद की किताब सनराइज ओवर अयोध्या पर पर पत्रकारों को जवाब देते हुए केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि कांग्रेस के किसी वरिष्ठ नेता के इस तरह के बयान तारीफ के लायक नहीं हैं। जब तक भारत में हिंदू हैं, यहां धर्मनिरपेक्षता बनी रहेगी। जिस दिन वे अल्पसंख्यक हो जाएंगे, पाकिस्तान, बांग्लादेश की तरह कोई धर्मनिरपेक्षता नहीं होगी।
रेड्डी ने आगे कहा कि आज हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई भाईचारे में जी रहे हैं… चुनाव से पहले यह कांग्रेस द्वारा धर्म के आधार पर शांति भंग करने की कोशिश है।
केंद्रीय मंत्री ने अंत में यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर को छोड़कर पिछले 7 वर्षों में कोई सांप्रदायिक संकट, कर्फ्यू, बम विस्फोट, आतंकवादी घटनाएं नहीं हुई हैं।
मध्यप्रदेश में बैन हो सकती है किताब
अयोध्या फैसले पर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद द्वारा लिखी गई विवादित किताब को प्रतिबंधित करने वाला मध्यप्रदेश पहला राज्य बन सकता है जिसके संकेत खुद प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिए हैं।
शुक्रवार को मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की किताब पर राज्य में प्रतिबंध लगाया जाएगा। इसके लिए विधि विशेषज्ञों की राय ली जा रही है और राय आते ही ये कदम उठाया जाएगा।
क्यों उठा किताब पर विवाद
गौरतलब है कि बुधवार को पूर्व विदेश मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की पुस्तक ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ का विमोचन किया गया जिसमें वो कहते हैं कि हिंदुत्व सनातन, साधु-संत और प्राचीन हिंदू धर्म को अलग कर रहा है, जो हर तरह से आईएसआईएस और बोको हराम जैसे जिहादी इस्लामिक संगठनों के समान है। उन्होंने कहा है कि हिंदुत्व की राजनीति करने वाले गलत लोग हैं