अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के एमआईएम नेता का विवादित बयान सामने आया है। नेता ने कहा कि अगर असदुद्दीन ओवैसी को प्रधानमंत्री बनाना है तो मुसलमानों को और बच्चे पैदा करने होंगे।
उत्तर प्रदेश चुनाव को अब कुछ ही महीने बाकी है लिहाजा सभी छोटे बड़े दल वोटरों को लुभाने के लिए तरह तरह के दांव पेंच खेल रहे हैं। हालांकि इस दौरान कुछ नेता शब्दों की मर्यादा को भी लांघ रहे हैं। ऐसा ही एक बयान MIM के के अलीगढ़ जिला अध्यक्ष गुफरान नूर का आया है।
गुफरान नूर का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वो कह रहे हैं कि अगर असदुद्दीन ओवैसी को प्रधानमंत्री बनना है तो मुसलमानों को और बच्चे पैदा करने होंगे।
गुफरान नूर कहते हैं, ”मुसलमानों के ज्यादा बच्चे नहीं होंगे तो भारत पर हमारा समाज कैसे राज करेगा? अगर हमारी संख्या अधिक नहीं होगी तो असदुद्दीन ओवैसी साहब प्रधानमंत्री कैसे बनेंगे, शौकत अली साहब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कैसे बनेंगे।”
आगे उन्होंने कहा, “दलितों, मुसलमानों को बच्चे पैदा करने से रोकने की धमकी दी जा रही है। हमें बच्चे क्यों नहीं होने चाहिए? यह हमारे शरीयत के खिलाफ है।”
वीडियो वायरल होने के बाद नूर की फजीहत होने लगी तो उन्होंने सफाई भी दे डाली दी। उन्होंने कहा, “जितना अधिक हम बलिदान में भाग लेते हैं, उतना ही कम हम बच्चों के जन्म में योगदान करते हैं। ओवैसी को प्रधानमंत्री कैसे बनें, इस पर चर्चा चल रही थी, जिसमें मैंने अपनी निजी राय व्यक्त की। और मैंने कुछ गलत नहीं कहा।”