हरियाणा सरकार को निजी क्षेत्र में 75% आरक्षण के फैसले पर हाई कोर्ट से झटका, आरक्षण पर लगाई रोक

चंडीगढ़: निजी क्षेत्र में राज्य के लोगों के लिए 75 प्रतिशत आरक्षण देने के खट्टर सरकार के फैसले को हाई कोर्ट से झटका लगा है। चंडीगढ़ हाई कोर्ट ने राज्य के इस फैसले पर फ़िलहाल रोक लगा दी है। सरकार के फैसले को हाई कोर्ट में फरीदाबाद इंडस्ट्रियल एसोसिएशन द्वारा चुनौती दी गई थी जिसपर कोर्ट ने सरकार से जवाब तलब किया है।

याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में कहा कि राज्य में 75 फीसदी आरक्षण देने से निजी क्षेत्र में योग्यता का हनन होगा। फरीदाबाद इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के मुताबिक नियोक्ताओं से कर्मचारी को चुनने का अधिकार ले लिया जाएगा तो उद्योग जगत को भारी झटका लगेगा जोकि राज्य के लिए भी घातक साबित होगा।

याची ने आगे कहा कि यह कानून योग्यता के बदले रिहायश के आधार पर निजी क्षेत्र में नौकरी पाने की पद्धति को शुरू करने का प्रयास है। ऐसा हुआ तो हरियाणा में निजी क्षेत्र में रोजगार को लेकर अराजकता की स्थिति पैदा हो जाएगी। यह कानून निजी क्षेत्र के विकास को भी बाधित करेगा और इसके कारण राज्य से उद्योग पलायन भी आरंभ कर सकते हैं।

कोर्ट से रोजगार अधिनियम 2020 को निरस्त करने की भी मांग की गई है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

जज द्वारा आंबेडकर की फोटो हटवाने पर बढ़ा बवाल, दलित संगठनों ने SC-ST एक्ट तो BJP विधायकों ने बर्खास्त करने की उठाई मांग

Next Story

अहीर रेजिमेंट को लेकर शुरू हो रहा अनिश्चिकालीन विशाल प्रदर्शन, एलवीश से लेकर फ़ाज़िलपुरिया का समर्थन

Latest from करंट अफेयर्स

उत्तराखंड के ‘जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क’ का नाम बदलकर होगा ‘रामगंगा नेशनल पार्क’, मोदी सरकार की घोषणा

नैनीताल: उत्तराखंड के मशहूर जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान का नाम भी अब बदल जाएगा। नया नाम…

100% दिन की ऊर्जा जरूरत सौर ऊर्जा से पूरा करने वाला रेलवे स्टेशन बना चेन्नई सेंट्रल, PM ने जताई खुशी

चेन्नई: दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) के अंतर्गत आने वाले चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन ने स्टेशन के…