बेरहम आया को जब नौकरी से निकाला तो SC-ST एक्ट की देने लगी थी धमकी, नौकरी पर था मजबूरन रखना पड़ा

जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में घर में काम करने वाली आया का बच्चे को पीटते हुए एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है। जबलपुर के विजय नगर थाना क्षेत्र के स्टार सिटी में रहने वाले मुकेश विश्वकर्मा जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्य करते है। साथ ही उनकी पत्नी सोनाली जबलपुर कोर्ट में ग्रेड-3 की नौकरी करती है। दोनों की नौकरी के चलते उन्होंने बच्चे की देखभाल के लिए घर में एक महिला रजनी चौधरी को रखा हुआ था।

दंपत्ति के मुताबिक कुछ दिनों से बच्चा बीमार रहने लगा था। उसकी आंतो में इन्फेक्शन हो गया था। डॉक्टर ने बताया कि बच्चे को कमजोरी हो गई है। जिसके बाद उन्होंने रजनी चौधरी को काम से निकाल दिया था। लेकिन उसने एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम के झूठे मामले में फ़साने की धमकी देना शुरू कर दिया था जिसके बाद मज़बूरी में रजनी को फिर से काम पर रखना पड़ गया।

घर में लगवाया CCTV कैमरा
दंपत्ति ने एससी एसटी एक्ट की धमकी के बाद मज़बूरी में दुबारा आया को काम पर रख लिया था। हालाँकि इस बार उन्होंने घर में CCTV लगवा लिए थे। CCTV की रिकॉर्डिंग देख कर माता पिता हैरान रह गए। कैमरों की रिकॉर्डिंग में रजनी को लड़के का गला घोंटते, बेरहमी से पीटते, धक्का देते और खाना खाते हुए देखा गया। बच्चे के पिता ने सीसीटीवी रिकॉर्डिंग के साथ मधोताला पुलिस स्टेशन में पुलिस शिकायत दर्ज कराई।

महिला को किया गया गिरफ्तार
बच्चे के पिता की शिकायत पर पुलिस ने जान से मारने के प्रयास सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबलपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजय अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने आरोपी चमन नगर निवासी रजनी चौधरी को धारा 307 (हत्या का प्रयास) और किशोर न्याय अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है। बच्चे के पिता बिजली विभाग में इंजीनियर हैं और मां जिला अदालत में काम करती हैं। उन्होंने आरोपी रजनी चौधरी को अपने बेटे के लिए कार्यवाहक नियुक्त किया था। घर में सीसीटीवी कैमरा लगाने के बाद माता-पिता को प्रताड़ना के बारे में पता चला।
एएसपी अग्रवाल ने कहा, ‘इंजीनियर अपनी पत्नी, मां, पिता और मानसिक रूप से बीमार बहन के साथ रहता है। मां पिता और बहन की देखभाल करती है। रजनी को बच्चे की देखभाल के लिए रखा गया था। लेकिन कुछ हफ्ते पहले लड़का बीमार पड़ गया। डॉक्टर ने कहा कि आंत में संक्रमण है और लड़का कमजोर है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

अग्निपथ योजना के खिलाफ देश भर में विरोध प्रदर्शन, रोहतक में छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Next Story

ओसवाल बुक्स ने अपने प्रश्न पत्र में मंदिर को बताया दुष्कर्म का स्थान और ब्राह्मण को बताया दुष्कर्मी, मांगी माफी

Latest from सोशल डब्बा

पूजा पाठ करा रहे ब्राह्मणों को शिक्षक दिनेश कुमार मीणा ने दी भद्दी-भद्दी गालियां, विरोध करने पर दी Sc St एक्ट में फंसाने की धमकी

डुंगरपुर- राजस्थान के डुंगरपुर जिले में स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बेणेश्वर धाम में कर्मकांडी पुजारियों के…

ब्राह्मण समाज और ओबीसी वर्ग को भला बुरा कहने वाले दलित डाॅक्टर के खिलाफ मामला दर्ज, फोन पर नर्स से भी की थी अभद्रता

सागर- सोशलमीडिया पर ब्राह्मण और सवर्ण समाज को भला बुरा कहने और उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी…

ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक ट्वीट करने के मामले में बांसवाड़ा के एसपी राजेश कुमार मीणा के खिलाफ यूपी के हाथरस में शिकायत दर्ज

उत्तरप्रदेश- हिन्दूवादी नेता दीपक शर्मा ने राजस्थान के बांसवाड़ा पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा के खिलाफ…

दलित संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिंदू मंदिर पर किया हमला, भगवा झंडों को उतार कर फहराये नीले झंडे

बेंगलुरु: कर्नाटक के कोलार जिले में एक हिन्दू मंदिर के परिसर में दलित संगठन द्वारा उत्पात…