कोल्लम: देश में इस समय राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (NEET) कराई जा रही है, लेकिन इसी प्रवेश परीक्षा के नियमों की आड़ में छात्र छात्राओं के साथ भेदभाव और आपत्तिजनक दुर्व्यवहार किया जा रहा हैं।
जहां एक ओर केरल में परीक्षा हाॅल में प्रवेश से पहले छात्राओं को अंडरगारमेंट उतारने को कहा जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर राजस्थान में मुस्लिम युवतियों को हिजाब में भी प्रवेश दिया जा रहा हैं।
नियमों के नाम पर शर्मनाक हरकत
केरल में शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है, जहां मार थोमा इंस्टीट्यूट आफ इंफार्मेशन टेक्नोलाजी में राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा में हाॅल में प्रवेश से पहले नियमों का हवाला देकर छात्राओं से उनके अंडरगारमेंट उतारने को कहा गया।
न्यूज़ एजेन्सी एएनआई के अनुसार घटना का खुलासा तब हुआ जब एक स्टूडेंट ने पुलिस अधीक्षक कोल्लम के पास शिकायत दर्ज कराई।
वहीं इस घटना के बाद राज्य महिला आयोग ने भी स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर लिया हैं।
हिजाब में दी गई एंट्री
एक ओर केरल में नियमों के नाम पर शर्मनाक हरकत सामने आई है तो वहीं दूसरी ओर राजस्थान कोटा के मोदी काॅलेज के सेंटर पर दो मुस्लिम युवती हिजाब पहनकर परीक्षा देने पहुंची थी, जिस पर उन्हें पहले तो प्रवेश देने से रोक दिया गया तो वहीं कुछ देर बाद जिम्मेदारों द्वारा छात्राओं से एक लिखित पत्र लेकर उन्हें प्रवेश दे दिया।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.