ग्वालियर: ब्राह्मणों और कथा वाचकों के खिलाफ विवादित और बेहद अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में पार्टी से निष्कासित हो चुके नेता प्रीतम लोधी ने इस बार कथा वाचक बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर के खिलाफ विवादित बयान दिया हैं।
जहां बीते दिन बुधवार को ओबीसी महासभा की सदस्यता ग्रहण करते हुए प्रीतम लोधी ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा कि अगर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री मुझसे मिलने के इतने इच्छुक है तो मिल ले, मेरे सामने आने पर पजामा गीला हो जायेगा।
उन्होंने उनकी तुलना महिलाओं से करते हुए कहा कि वह महिलाओं की तरह व्यवहार करते है, उनके जैसे ही लगते है और उनके ही जैसे बात करते हैं।
जानिए क्या है मामला?
दरअसल बीते दिनों ग्वालियर से बीजेपी नेता प्रीतम लोधी ने शिवपुरी में एक कार्यक्रम के दौरान ब्राह्मणों और कथा वाचकों को लेकर बेहद ही अशोभनीय और आपत्तिजनक बयान दिया था, जिसके बाद ब्राह्मण समाज में व्याप्त भारी आक्रोश और विरोध प्रदर्शन के बाद बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था।
जिसके बाद गुस्साए ब्राह्मणों और कथा वाचकों ने कई जिलों में जगह-जगह पुतला दहन कर प्रीतम लोधी के खिलाफ कई थानों में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी।
इतना ही नहीं प्रीतम लोधी के द्वारा ब्राह्मणों और कथा वाचकों के खिलाफ दिये गए विवादास्पद बयान के बाद बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने भी उन्हें कथा पंडाल से चेतावनी देते हुए ललकारा था।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.