भोजपुर- बिहार के भोजपुर जिले से देशविरोधी नारे लगाने का एक नया मामला सामने आया है, जहां बैडमिंटन मैच जीतने की खुशी में जश्न मना रहे कुछ युवकों द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए हैं। जिसके बाद मामला संज्ञान में आने के बाद भोजपुर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह ने आरोपियों की पहचान कर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे।
वीडियो हो रहा वायरल
सोशलमीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो भोजपुर के चांदी गाँव का बताया जा रहा है, जिसमें कुछ युवकों द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के देशविरोधी नारे लगाएं गए थे। आपको बता दे कि कोईलवर प्रखंड के नरबीरपुर टोला चांदी में एक बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया किया गया था, जिसका फाइनल मैच बुधवार को कोईलवर और चांदी के बीच खेला गया था।
जिसमें चांदी टीम के द्वारा जीत दर्ज करने के बाद युवक ट्राफी को अपने हाथों में उठा कर एक रैली के रूप में जश्न मना रहे थे, इसी दौरान कुछ युवकों द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाएं गए। जिसका वीडियो बनाकर किसी ने सोशलमीडिया पर वायरल कर दिया था।
वहीं इस पूरे मामले में चौकीदार की शिकायत पर पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई थी, जिसके बाद पुलिस ने मोहम्मद अरमान, मोहम्मद तनवीर आलम सहित दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया हैं।
आए दिन लगाएं जातें हैं देशविरोधी नारे
आपको बता दे कि यह पहली बार नहीं है, जब भारत में देशविरोधी नारे लगाएं गए है। इससे पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी है, जिसमें देशद्रोहियों द्वारा अपने ही देश से गद्दारी करते हुए दुश्मन देश के जिंदाबाद के नारे लगाएं जातें हैं।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.