पटना: बिहार के पूर्णिया में एक छात्र को फर्जी एससी एसटी एक्ट के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने का मामला सामने आया है। पूर्णिया के सरसी थानाक्षेत्र के मधुरा टोला के छात्र आकाश साह और अटल साह के खिलाफ एससी एसटी का मुकदमा दर्ज कराया गया था। आरोप है कि दलित युवकों को मांस और चिकन के लिए पैसा न देने के बाद यह FIR दर्ज कराई गई है।
क्या है पूरा मामला
पीड़ित परिवार ने नियो पॉलिटीको से बातचीत में बताया कि हाल ही में आकाश साह ने 12 वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की थी बीते कई दिनों से अनुपाल मरांडी सहित कई लोग दारू और मुर्गा के लिए 5000 हजार रूपए मांगते हैं। परिवार का आरोप है कि पैसा न देने पर फर्जी एससी एसटी एक्ट में फसाने की धमकी लम्बे समय से दी जा रही थी।
घर को आग के हवाले करने की दी धमकी
आकाश के घर को हर महीने हफ्ता न देने पर आग के हवाले करने की धमकी भी दी गई है। साथ ही धमकाया गया कि पूरे परिवार को जलाकर मार दिया जायेगा। वहीँ हरिजन एक्ट में जेल भेजने की धमकी भी देते थे। झूठे मामले में फसाये जाने की आशंका को देखते हुए आकाश के परिजनों ने कोर्ट में इसकी शिकायत भी की थी।
आकाश को भेजा गया जेल
आकाश को 29 जुलाई को FIR दर्ज होने के बाद ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। परिजनों ने बताया कि उसका कुछ ही दिनों में कॉलेज के लिए एडमिशन होने वाला था। परिवार ने कई दिन पूर्व झूठे मामले की आशंका जताते हुए इसकी शिकायत भी की थी। बावजूद इसके गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
Neo Politico is a group of independent journalists who are trying to show which mainstream media is hiding. Our expansion and survival are heavily dependent on our readers’ support. Please help us in running our independent journalism. It also helps us to free our journalism from commercial and political influence.
UPI: NeoPoliticoEditor@okicici
Gpay/Paytm/Phonepe: 8800454121