सागर- बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री, साधु संत और ब्राह्मण समाज का अपमान करने वाले गालीबाज नेता प्रीतम लोधी को बीजेपी द्वारा अपना विधानसभा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद से ही बीजेपी को शुरुआत से ब्राह्मण समाज की नाराजगी झेलनी पड़ रहीं हैं। इसी बीच सागर जिले की बंडा विधानसभा से बीजेपी नेता आयुष पांडे ने पार्टी के इस कदम को ब्राह्मण विरोधी बताते हुए बीजेपी से इस्तीफा दे दिया हैं।
ब्राह्मण विरोधी प्रत्याशी को टिकट देने पर नाराजगी
आयुष पांडे ने बताया कि ब्राह्मण समाज, साधु संत और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी को अपमानित करने वाले ब्राह्मण विरोधी प्रीतम लोधी को बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया है, इसी बात से दुखी और क्षुब्ध होकर उन्होंने पार्टी छोड़ दी हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में भारतीय जनता पार्टी में लम्बे समय से असहज महसूस कर रहा था। जिसके बाद उन्होंने कुछ दिनों पहले बीजेपी छोड़ कर गए बसपा प्रत्याशी रंजोर सिंह बुंदेला को अपना समर्थन दे दिया हैं।
बता दे कि विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने अपने अधिकतम प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है, लेकिन किसी न किसी कारणों से दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं में असंतोष देखने को मिल रहा हैं। इसी बीच सागर जिले के बंडा विधानसभा क्षेत्र से जनपद उपाध्यक्ष आयुष पांडे ने अपना इस्तीफा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया को भेज दिया हैं।
उन्होंने अपने त्याग पत्र में रामचरितमानस की एक चौपाई का जिक्र करते हुए लिखा की “जदपि जग दारून दुख नाना, सबसे कठिन जाति अपमाना” जिसे हम सरल शब्दों में समझे तो उसका अर्थ है कि जगत में अनेकों कठिन से कठिन दुख है, लेकिन जाति अपमान सबसे ज्यादा दुखदायी हैं।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.