UP: स्कूल में पहले लड़की छेड़ी फिर शिक्षक पर किया फायर, छात्र अनिकेत और अभिषेक यादव गिरफ्तार

कानपुर: कानपुर में शिक्षक और छात्र पर फायर करने वाले दो छात्रों को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र के एक स्कूल में छात्रा से छेड़छाड़ के बाद शिक्षक विकास तिवारी ने दोनों छात्रों को फटकार लगाई थी। इसी फटकार के बाद दोनों ने शिक्षक पर गोली चलाने का प्लान बनाया।

पूरा मामला कानपुर के चौबेपुर के भजनलाल इंस्टीट्यूट का है जहाँ 11 वीं कक्षा के छात्रों ने एक छात्रा से छेड़छाड़ की थी। छात्रा ने शिकायत की तो विकास तिवारी ने दोनों की डांट लगा दी थी। लड़की के सामने बेइज्जत होने के बाद आरोपी छात्रों ने बदला लेने की ठानी।

कन्नौज में छिपे थे दोनों आरोपी छात्र
पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेजा गया है। दोनों के साथ उनके बहनोई और एक अन्य भाई को भी शरण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने बताया कि चौबेपुर के भजनलाल स्वतंत्रता सेनानी इंस्टीट्यूट में बहलोलपुर मंधना निवासी विकास तिवारी शिक्षक हैं। शिक्षक ने 9वीं में पढ़ने वाले एक छात्र को छात्रा पर फब्तियां कसने पर डंडे से पीटा था। इससे नाराज छात्र ने इसी स्कूल में 11वीं में पढ़ने वाले भाई के साथ शुक्रवार को शिक्षक विकास तिवारी को स्कूल के गेट पर घेर लिया।

ताबड़तोड़ दो राउंड फायर झोंक दिया। गनीमत रही कि दूरी ज्यादा होने की वजह से शिक्षक बाल-बाल बच गए। छर्रे लगने से शिक्षक और एक छात्रा घायल हो गई थी।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

RJD विधायक का विवादित बयान, कहा दुर्गा पूजा पाठ फिजूलखर्ची, खुद को बताया महिषासुर का वंशज

Next Story

UP: जिन्दा जलाई गई लड़की बनना चाहती थी IPS, पिता बेचते हैं आलू, फैज़ान, गुफरान और जावेद ने की हत्या

Latest from देश विदेश - क्राइम

कर्नाटक हाईकोर्ट ने SC-ST एक्ट मामले में 99 को दी जमानत, चार झोपड़ी जलाने के आरोप में मिली थी आजीवन कारावास

कर्नाटक: हाईकोर्ट की धारवाड़ बेंच ने बुधवार को कोप्पल जिले के गंगावती तालुक के मरकुंबी गांव…