अलीगढ़- उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक बीजेपी के दलित नेता की दबंगई सामने आई है, स्थानीय लोगों का आरोप है कि खुद को भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा का महामंत्री बताने वाला अर्जुन माहौर आए दिन शराब पीकर मोहल्ले में हंगामा करता है, जब किसी व्यक्ति के द्वारा उसका विरोध किया जाता है तो वह झूठे एससी एसटी एक्ट में फंसाकर जेल भेजने की धमकी देता हैं।
कार्रवाई नहीं होने पर लगाएं घर बिकाऊ के पोस्टर
पूरा मामला अलीगढ़ जिले के सासनीगेट थाना क्षेत्र के पक्की सराय मोहल्ले का बताया जा रहा है, वार्डवासियों का आरोप है कि खुद को बीजेपी एससी मोर्चा का महामंत्री बताने वाला अर्जुन माहौर से मोहल्ले के सभी लोग परेशान है और उसकी दबंगई के चलते ही अपना घर बेचना चाहते हैं। लोगों का कहना है कि अर्जुन माहौर आए दिन मोहल्ले में शराब पीकर अभद्रता करते हुए हंगामा करता है और महिलाओं के सामने ही पेशाब करने लगता हैं और विरोध करने पर गाली गलौज करता है और एससी एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी देता हैं।
लोगों का कहना है कि कई बार पुलिस को शिकायत दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण आरोपी नेता के हौंसले बुलंद हैं। ऐसी स्थिति में लोगों ने डर के कारण ही घर बेचने के पोस्टर अपने घरों के बाहर लगाए हैं। पक्की सराय मोहल्ला निवासी गौरव वाष्णेय ने बताया कि आरोपी अर्जुन माहौर ने काफी लंबे समय से परेशान कर रखा है, उसकी शर्मनाक हरकतों की वजह से महिलाओं को कई बार अपने आप में शर्मसार होना पड़ता हैं। वह ब्याज पर पैसा उठाकर जरूरतमंद लोगों को 20 से 30 फीसदी ब्याज पर पैसे उधार देता हैं और समय पर पैसे न चुकाने पर एससी एसटी एक्ट की धमकी देता हैं।
इतना ही नहीं मोहल्ले के ही निवासी राकेश का कहना है कि आरोपी की हरकतों से परेशान होकर ही उन लोगों ने अपने घरों के बाहर ‘घर बिकाऊ है’ के पोस्टर लगाए हैं। वहीं एक महिला पुष्पा देवी का कहना है कि आरोपी अर्जुन माहौर आए दिनों शराब पीकर बहन बेटियों के सामने ही आपत्तिजनक हरकतें करता हैं और विरोध करने पर गंदी गंदी गालियां देता हैं। महिलाओं का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया हैं।
वहीं पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों से बात हो गई है, फिलहाल घरों से पोस्टर हटवा दिए हैं। साथ ही पुलिस भी तैनात कर दी गई है, तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.