कानपुर- उत्तरप्रदेश के कानपुर जिले में काका देवी थाना क्षेत्र के गीता नगर इलाके में सोमवार को एक 35 वर्षीय ब्राह्मण महिला केयरटेकर की दुष्कर्म के बाद बर्बरतापूर्ण हत्या कर दी गई थी, जहां बुधवार को पुलिस ने मृतक महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया और मामले में दुष्कर्म की धाराएं जोड दी हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार महिला की हत्या करने से पहले उसे इतना प्रताड़ित किया कि बर्बरता की सारी हदें पार कर दी गई। मृतक महिला के सिर के पिछले हिस्से में गहरी चोट व प्राइवेट पार्ट में कई चोटों के निशान मिले है, इन्हीं चोटों से अत्याधिक खून बहने के चलते महिला की मौत हो गई।
जानिए क्या है पूरा मामला?
आपको बता दे कि ब्राह्मण विधवा महिला गीता नगर स्थित एक हाॅस्टल में केयरटेकर का काम करती थी और उसी हाॅस्टल में अपने चार बच्चों के साथ रहतीं थी। मृतक महिला टिफिन सेंटर चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करती थी, उसने अपनी सहायता के लिए तीन साल पहले मसवानपुर निवासी एक युवक कुलदीप उर्फ अर्जुन यादव को काम पर रखा था। पुलिस के अनुसार सोमवार को नशे की हालत में अर्जुन अपने दो दोस्तों और भाई के साथ मृतक महिला के कमरे में पहुंच गया और महिला की बेटी को अपने भाई और एक दोस्त के साथ दूध लेने भेज दिया।
मृतक महिला की बेटी का कहना है कि जब वह दूध लेने गई इसी दौरान अर्जुन ने उसकी माँ को जबरन शराब पिलाने की कोशिश की और मना करने पर जमकर मारपीट की, जिसमें उसकी माँ के हाथ की चूड़ियां भी टूट गई। इतना ही नहीं प्रताड़ित करते हुए दुष्कर्म किया और बेरहमी से हत्या कर दी। उसने बताया कि जब वह घर पहुंची तो उसकी माँ निर्वस्त्र अवस्था में घर के कमरे में पड़ी हुई थी और पूरा बिस्तर खून से लथपथ था।
मृतक महिला की बेटी ने बताया कि 2021 में उसके चाचा ने माॅं की मदद के लिए आरोपी अर्जुन से मिलवाया था, तब ही से अर्जुन टिफिन सप्लाई में माँ की मदद कर रहा था। लेकिन जिसको काम पर रखा उसने ही मेरी माँ को छीन लिया और हम चारों बच्चों को अनाथ कर दिया।
पुलिस मुख्य आरोपी को भेजा जेल
वहीं पुलिस का कहना है कि उनको शक है कि वारदात में अर्जुन के साथ उसका दोस्त भी शामिल है, क्योंकि जब उसकी बेटी दूध लेने गई थी तो कमरे में अर्जुन के साथ उसका एक दोस्त भी मौजूद था। जिसे किसी ने भी उसे वहां से निकलते हुए नहीं देखा। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर, हाथ-पैर व प्राइवेट पार्ट में चोट के निशान मिले है, जो जबरजस्ती की ओर इशारा कर रहें हैं। पुलिस मामले में आगे की जांच पड़ताल कर रहीं हैं। फिलहाल पुलिस पूछताछ में आरोपी अर्जुन ने महिला से दुष्कर्म की बात को कबूल कर लिया, जिसके बाद गुरूवार को उसे जेल भेज दिया गया हैं।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.