कानपुर- उत्तरप्रदेश के कानपुर जिले में मूलगंज थाना क्षेत्र के हटिया बाजार में शनिवार को दिनदहाड़े एक ब्राह्मण युवक उमाशंकर द्विवेदी की चाकूओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई हैं. आरोप है कि गाय को डंडा मारने का विरोध करने को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि मृतक के साथी कर्मचारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उस पर चाकू से हमला बोल दिया, जहां अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद से ही मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हैं.
घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल
बता दे कि पूरे घटनाक्रम का एक सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी मारपीट के बाद चाकू से हमला करते नजर आ रहें हैं. वहीं एसीपी रंजीत कुमार ने बताया कि हटिया बर्तन बाजार में प्रशांत मेहरोत्रा की माँ शारदा पूजन भंडार नामक बर्तन की दुकान है, उसी दुकान पर 30 वर्षीय मृतक उमाशंकर द्विवेदी उर्फ छोटू और 19 वर्षीय रामू सिंह एक साथ काम करते हैं. बीते तीन दिन पहले रामू ने एक गाय को डंडा मार दिया था, जिसका विरोध करने पर उमाशंकर का रामू से विवाद हो गया था. जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई तक पहुंच गई.
इसी बीच शनिवार को एक बार फिर दोनों में कहासुनी शुरू हो गई, जिसकी सूचना रामू ने अपने बड़े भाई सोनू को दी. जो उसकी दुकान से मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित एसआर ब्रदर्स कास्मेटिक की दुकान पर काम करता हैं. वह अपने कुछ साथियों के साथ मौके पर पहुंचा और उमाशंकर के साथ मारपीट करते हुए सीने पर चाकू से हमला कर दिया, जिसके बाद आस-पास के दुकानदारों ने मुख्य आरोपी सोनू सिंह को दबोच लिया और घायल को सिविल लाइन स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए. जहां उसकी मौत हो गई.
वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने मृतक उमाशंकर द्विवेदी के भाई रमाशंकर की तहरीर पर आरोपी सोनू सिंह व उसके भाई रामू सिंह सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मामले में अब तक रामू सिंह, सोनू सिंह और एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य साथी फरार बताए जा रहें हैं.
Kapil reports for Neo Politico Hindi.