उज्जैन- यूट्यूब पर हाल ही में रिलीज़ हुए अश्लील गाने ‘गलत करम’ में भोलेनाथ का नाम लेने पर महाकाल मंदिर के मुख्य पुजारी महेश शर्मा और पुजारी महासंघ ने आपत्ति दर्ज कराते हुए गाने से भोलेनाथ का नाम हटाने की सलाह दी हैं। इतना ही नहीं पुजारी महासंघ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सनातन धर्म और संस्कृति का अपमान करने वालों के खिलाफ सख्त कानून बनाने की मांग की हैं।
हर बार सनातन धर्म को बनाया जाता है निशाना
बता दे कि बीते महीने पैंथर और रागा नाम के दो रैपर सिंगर्स ने ‘गलत करम’ नाम का एक रैप साॅन्ग पैंथर नामक अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था। जिसमें न सिर्फ अमर्यादित भाषा और गालियों के साथ-साथ भोलेनाथ के नाम का भी इस्तेमाल किया गया हैं। गाली गलौज से भरपूर इस तीन मिनट के गाने में भोलेनाथ का नाम लेने पर महाकाल मंदिर के मुख्य पुजारी महेश शर्मा और पुजारी महासंघ ने कड़ी आपत्ति जताई हैं।
महाकाल मंदिर के पुजारी महेश शर्मा ने कहा कि हिन्दू विरोधी तत्व हर बार सनातन को फिल्मों और गानों के माध्यम से बदनाम करते रहते हैं और हर सनातनी को ठेस पहुंचाने का काम करते हैं। इस बार भी हिन्दू विरोधी तत्वों ने अश्लील गाने में हिन्दू देवता का नाम लेकर हिन्दूओं की धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया हैं।
हिन्दू विरोधियों पर सख्त कार्रवाई हो
महाकाल मंदिर के पुजारी महेश शर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर लेखक और सिंगर गाने से भगवान का नाम नहीं हटाते और सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते तो इनका खुलकर विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आजकल एक ट्रेंड चल रहा है कि किस तरह हिन्दू देवी देवताओं का मजाक बनाया जाए और सनातन धर्म को मानने वालों की धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाई जाए। इतना ही नहीं उन्होंने पीएम मोदी से मांग करते हुए कहा कि जिस तरह देश में अपराध होने पर बुलडोजर की कार्रवाई की जाती है, उसी तरह सनातन विरोधियों के घरों पर भी बुलडोजर चलाया जाए।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.