झांसी- उत्तरप्रदेश में पुजारियों पर हमले के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहें हैं। ताजा मामला झांसी जिले के बरूआसागर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां शिव मंदिर (कैलाश पर्वत) के वृद्ध पुजारी कैलाश जोशी की पत्थरों से कुचल कर हत्या कर दी गई हैं। उनका शव मंदिर से करीब सौ मीटर दूर झाड़ियों से लहुलुहान हालत में मिला है, जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई हैं।
वहीं घटना की जानकारी लगते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एसएसपी राजेश एस, सिटी एसपी ज्ञानेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। हालांकि अधिकारियों द्वारा आसपास के लोगों से काफी देर पूछताछ करने के बाद भी हत्या के पीछे का असली कारण पता नहीं चल पाया हैं। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल पर मौजूद साक्ष्यों को इकट्ठा कर लिया और पुलिस हत्यारे की तलाश में जुट गई है।
देर रात मंदिर से नहीं पहुंचे घर
बता दे कि बरूआसागर थाना क्षेत्र के सनोरा मोहल्ला निवासी मृतक पुजारी कैलाश जोशी पहाड़ी स्थित शिव मंदिर में पुजारी थे और पहाड़ी के ही नीचे अपने परिवार के साथ रहते थे। खबर है कि वह मंदिर में पूजा पाठ के बाद हर रोज खाना खाने अपने घर जाते थे, लेकिन शनिवार रात से घर नहीं पहुंचे। रविवार की सुबह जब सफाई कर्मचारी मंदिर की सफाई करने पहुंचा तो उसने देखा कि पुजारी जी की कुटिया खुली हुई थी, तो वह कुटिया का ताला लगाकर चाबी देने उनके घर चला गया। जिसके बाद पुजारी के परिजनों को उनके मंदिर में न होने की खबर लगी।
इसके बाद पुजारी का बड़ा बेटा राजेन्द्र उनकी तलाश करते हुए मंदिर जा पहुंचा, लेकिन पुजारी वह मंदिर में भी नहीं मिले। काफी तलाश करने के बाद भी जब वह नहीं मिले तो परेशान परिजन आसपास के क्षेत्र में उनकी तलाश करने लगे, इसी दौरान मंदिर के पीछे वाले रास्ते पर मृतक की चप्पल पड़ी मिली। जिसके बाद काफी खोजबीन करने के बाद मंदिर से करीब सौ मीटर दूर झाड़ियों में खून से लथपथ पुजारी का शव पड़ा हुआ मिला, जिसके सिर पर किसी भारी चीज से वार किया गया था। साथ ही गले व चेहरे पर भी चोट के निशान मिले हैं।
मृतक पुजारी के परिवार में तीन बेटे है, जिनमें से तीनों की शादी हो चुकी हैं। जबकि पुजारी की पत्नी की कई साल पहले मौत हो चुकी हैं। वहीं इस पूरे मामले में एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक पुजारी के परिजनों ने किसी भी तरह की रंजिश की बात से इनकार किया है, पुलिस मामले की जांच कर रहीं हैं। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.