ग्वालियर- मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने 20 लाख रुपए की बीमा पाॅलिसी का क्लेम पाने के लिए षड्यंत्र रचकर अपने ही पति की हत्या करवा दी और हत्या को हादसा दिखाने के लिए शव को कई बार कार से कुचल दिया। हालांकि घटना के 9 दिन बाद पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया और मुख्य साजिशकर्ता मृतक की पत्नी सीमा जाटव सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि घटना में शामिल एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रहीं है।
बता दे कि बीते 4 अप्रैल की सुबह पुलिस को एक युवक का शव चीनौर थाना क्षेत्र के भौरी पुलिया के पास सड़क पर पड़ा हुआ मिला था। जहां पुलिस की प्रारंभिक जांच पड़ताल में पूरा मामला एक्सीडेंट का लगा, लेकिन घटना स्थल पर मृतक के जूते, चप्पल और मोबाइल न मिलने पर पुलिस को शक हुआ और देहात एसपी निरंजन शर्मा के निर्देशन में मामले की जांच में जुट गई। छानबीन करने पर पुलिस को मृतक की जेब से आधार कार्ड मिला, जिसके आधार पर उसकी पहचान सुसेरा गाँव निवासी रामाधर जाटव के रूप में हुई। इतना ही नहीं पुलिस को जांच में पता चला कि मृतक शराब का आदी था व पत्नी के साथ उसकी कुछ अनबन चल रहीं थी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा
एक ओर जहां पुलिस इस पूरे मामले को हादसे के रूप में देख रही थी, तो वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट रिपोर्ट आने का बाद पूरा मामला उल्टा पड़ गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि मृतक युवक रामाधर की गला घोंट कर हत्या की गई थी। इसके बाद पुलिस मृतक के परिजनों और रिश्तेदारों का रिकॉर्ड खंगालने में जुट गई, जिसमें मृतक की पत्नी सीमा जाटव की भूमिका पुलिस को संदिग्ध लगी। पुलिस के अनुसार जांच में पता चला कि मृतक की पत्नी सीमा ने कुछ समय पहले ही अपना मकान बेंचकर अपने मृतक पति का लाइफ इंश्योरेंस करवाया था।
इतना ही नहीं पुलिस ने जब सीमा की काॅल डिटेल्स निकाली तो कई लोगों से बात होना पाया गया और घटना के समय मृतक की पत्नी व कुछ अन्य लोगों की लोकेशन भी घटनास्थल पर पाई गई। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सीमा के जीजा सुरेन्द्र जाटव व उसके साड़ू नरेंद्र जाटव को हिरासत में ले लिया और पूछताछ करने पर सब कुछ उगल दिया। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका और उनके साथियों का सीमा के घर आना जाना लगा रहता था, लेकिन उसका पति रामाधर इसका विरोध करता था और सीमा के साथ शराब के नशे में मारपीट करता था। इससे परेशान होकर ही सीमा ने हमारे साथ मिलकर योजना बनाई थी।
पुलिस का कहना है कि मृतक की पत्नी सीमा को हिरासत में लेने पर उसने भी अपना जुर्म स्वीकार कर लिया और बताया कि उसका पति रामाधर उसे दोस्तों से बातचीत करने से रोकता था। इसी के बाद मैने उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और अपना घर बेंच कर दिसंबर 2023 में उसका जीवन बीमा करा दिया, जिसमें सड़क हादसे में जान जाने पर 20 लाख रुपये क्लेम के रूप में मिलने थे। इसके बाद उसने जीजा सुरेन्द्र व उसके साड़ू नरेंद्र और उसके दोस्त जितेंद्र व दिनेश को भी अपने प्लान में शामिल कर लिया।
मृतक की पत्नी सीमा ने बताया कि इस पूरी प्लानिंग के बाद वह अपनी ननद के घर मुरैना चली गई और 3 अप्रैल की रात उसके अन्य साथियों ने पार्टी के नाम पर उसके पति रामाधर को जमकर शराब पिलाई और उसे कार में बैठाकर भौरी पुलिया के पास पहुंचे, जहां सुरेन्द्र और उसके साड़ू नरेंद्र ने रामाधर की गला घोंट कर हत्या कर दी। इसके बाद हत्या को हादसा दिखाने के लिए शव को कई बार कार से रौंध दिया और मौके से फरार हो गए।
वहीं इस पूरे मामले को लेकर ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह का कहना है कि चीनौर थाना पुलिस ने 9 दिन के भीतर पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने घटना में शामिल मृतक की पत्नी और मुख्य साजिशकर्ता सीमा जाटव, जीजा सुरेन्द्र जाटव और उसके साड़ू नरेंद्र जाटव व दिनेश जाटव को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रहीं है।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.