बस्ती- उत्तरप्रदेश के बस्ती जिले में 14 वर्षीय एक ब्राह्मण युवक नारायण उपाध्याय की निर्ममता से हत्या कर दी गई है, आरोप है कि बारात में डीजे पर राजनैतिक गाना बजाने को लेकर शुरू हुए विवाद में पहले तो मासूम के साथ लाठी डंडों से मारपीट की और बाद में गाड़ी से कुचल कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई हैं।
जानिए क्या है पूरा मामला?
बता दे कि पूरा मामला रूधौली थाना क्षेत्र के निपनियां कला गाँव का है। जहां रविवार देर रात अगुवानी के समय डीजे पर बीजेपी का गाना बजाने को लेकर बवाल हो गया, जिसके बाद गाँव के ही कृष्णा यादव, रविन्द्र यादव और सूरज यादव ने बारातियों पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। हालांकि इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने बीच बचाव करने का प्रयास भी किया, लेकिन स्थिति और ज्यादा बिगड़ गई। मारपीट के दौरान आरोपियों ने 14 साल के मासूम नारायण उपाध्याय को भी नहीं बख्शा और लाठी डंडों से मारपीट कर दी, जिसमें वह गंभीर घायल हो गया।
https://twitter.com/shubham_fd/status/1782670425065246931?s=46
इतना ही नहीं मृतक युवक के पिता श्रीचंद उपाध्याय ने नियो पाॅलिटिको से बात करते हुए बताया कि बारात में बीजेपी का गाना बजाने को लेकर पहले तो दबंगो ने लाठी डंडों से मारपीट की और फिर जानबूझकर गाड़ी से कुचल कर उनके बेटे नारायण को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। वहीं घटना की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में ले लिया। साथ ही एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी व और एडिशनल एसपी ओमप्रकाश सिंह व रूधौली सीओ सतेंद्र भूषण तिवारी ने पूरे घटनास्थल का निरीक्षण किया।
एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है, मामले में आगे की जांच पड़ताल की जा रहीं है। वहीं रूधौली थाना प्रभारी चंदन कुमार का कहना है कि निपनियां कला निवासी कृष्णा यादव, रविन्द्र यादव और सूरज यादव के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सभी आरोपियों की तलाश की जा रहीं हैं।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.