सवर्ण जातियों पर झूठा SC-ST एक्ट दर्ज करवाना अत्याचार, बीजेपी विधायक ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर साधा निशाना

पलवल- हरियाणा भूमि सुधार एवं विकास निगम के चेयरमैन व विधायक जगदीश नायर ने एससी एसटी एक्ट के दुरुपयोग को लेकर बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा कि सवर्ण जातियों पर झूठा एससी एसटी एक्ट दर्ज करवाना अत्याचार है। इतना ही नहीं विधायक जगदीश नायर ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि अनुसूचित जाति के लोगों के साथ मिलकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदय भान यह कार्य कर रहें है।

बता दे कि 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के मौके पर भूपगढ़ गाँव में आतिशबाजी को लेकर हुए विवाद में दर्जनों ग्रामीणों के खिलाफ दर्ज कराएं गए झूठे एससी एसटी एक्ट के मामले को लेकर बीजेपी विधायक जगदीश नायर सोमवार को डीएसपी कुलदीप सिंह से मिले और मामले की निष्पक्ष जांच करने व आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। विधायक जगदीश नायर के साथ ग्रामीणों ने भी बड़ी संख्या में पहुंच कर एसडीएम की गैर मौजूदगी में मामले की निष्पक्ष जांच को लेकर तहसीलदार प्रेम प्रकाश गौड़ को ज्ञापन सौंपा है।

जानिए क्या है पूरा मामला?

भूपगढ़ गाँव के ग्रामीणों ने बताया कि 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के दिन गाँव में अनुसूचित जाति के लोगों द्वारा रविदास भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था। वही भवन के पास में ही कई मकान और खेतों में गेहूं की पकी फसल खड़ी थी। समारोह के दौरान जमकर डीजे, पटाखे-राॅकेट व अन्य प्रकार की आतिशबाजी चलाई जा रही थी, इसी दौरान गाँव के ही निवासी सुरेन्द्र के घर में आग लग गई और घर में रखा अनाज, भूसा व हजारों रूपये का समान जलकर राख हो गया।

Uttarpradesh

इस घटना के बाद भी उन लोगों के द्वारा आतिशबाजी बंद नहीं की गई और उल्टा हवाई फायरिंग की जाने लगी, इस दौरान एक जगह और आग लग गई। जिसकी सूचना डायल 112 पर भी दी गई। इस पूरे घटनाक्रम के बाद जब कुछ ग्रामीण रविदास भवन पहुंचे और आतिशबाजी बंद करने का आग्रह किया तो वहां उपस्थित कुछ लोगों ने उन्हें मूर्तियां तोड़कर झूठे केस में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद दूसरे पक्ष द्वारा दी गई झूठी शिकायत पर पुलिस ने एससी एसटी एक्ट के तहत दर्जनों ग्रामीणों के नाम मुकदमा दर्ज कर लिया।

बीजेपी विधायक जगदीश नायर ने कहा कि ब्राह्मण, जाट, गुर्जर सहित सभी सवर्ण जाति के लोगों पर अत्याचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह स्वयं अनुसूचित जाति से आते है, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान भाईचारा खत्म करने के लिए समाज के लोगों को उकसा रहे है। वह ऐसा बिल्कुल नहीं होने देंगे।

+ posts

Kapil reports for Neo Politico Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

Ground Report: UP में पुजारी की हुई लिंचिंग, घर से निकालकर भीड़ ने चाकुओं से गोदा, 40 पर आरोप

Next Story

चिराग पासवान ने किया अंबेडकर मूर्ति का माल्यार्पण, भीम आर्मी ने किया 51 लीटर दूध से शुद्धीकरण, उठा जातिवाद का मामला

Latest from कुछ नया आया क्या

यूपी- ब्राम्हणों पर जातिगत टिप्पणी करने के मामले में थानेदार पर गिरी गाज, एसएसपी ने किया लाइन अटैच

बदायूं- पंडितों के खिलाफ जातिगत टिप्पणी का ऑडियो वायरल होने और ब्राह्मण समाज के लोगों द्वारा…

यूपी: ब्राह्मण युवती को पत्नी बनाने के लिए दलित व्यक्ति ने दिया झूठा आवेदन, हाईकोर्ट ने लगाया 50 हजार का जुर्माना

लखनऊ- इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने एक महत्वपूर्ण फैसले की सुनवाई करते हुए एक दलित व्यक्ति पर…