सिरोही: जिले के कृष्णगंज स्थित गणेश मंदिर में सोमवार रात लूट के इरादे से घुसे बदमाशों ने 82 वर्षीय बुजुर्ग पुजारी सेलम भारती महाराज की बेरहमी से हत्या कर दी। बदमाशों ने धारदार हथियार से पुजारी के शरीर पर 20 से अधिक वार किए। पुजारी को बचाने पहुंचे ग्रामीण पर भी हमला किया गया। इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।
ग्रामीणों ने दिखाई बहादुरी, एक आरोपी को पकड़ा
पुजारी की चीख सुनकर पास के गांव के निवासी मानाराम देवासी मदद के लिए मंदिर पहुंचे, लेकिन बदमाशों ने उन पर भी हमला कर दिया। देवासी ने खुद को बचाते हुए शोर मचाया, जिसके बाद अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए एक आरोपी को पकड़ लिया, जबकि दूसरा मौके से भाग निकला। पकड़े गए आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
चांदी का कड़ा लूटने की थी नीयत
पुलिस की प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि बदमाश पुजारी के हाथ में पहने चांदी के कड़े को लूटने के इरादे से मंदिर में घुसे थे। सिरोही सदर थाना अधिकारी हंसराम सीरवी ने बताया कि पुजारी के शरीर पर धारदार हथियार से किए गए करीब 20 घाव मिले हैं। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दूसरे फरार आरोपी को भी हिरासत में ले लिया है और उनसे गहन पूछताछ की जा रही है।
30 साल से मंदिर की सेवा में थे पुजारी
ग्रामीणों के अनुसार, सेलम भारती महाराज पिछले 30 वर्षों से गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना कर रहे थे और मंदिर में ही रहते थे। उनकी हत्या से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। मंगलवार को पुजारी का सिरोही जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाया गया, जिसके बाद शव को ग्रामीणों और परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।