UP: मेरठ में वाल्मीकि और दलित समाज की भिड़ंत: लाठीचार्ज में युवक की टांग टूटी, तीन लोग लहूलुहान

मेरठ: सिवाल खास कस्बे में गुरुवार को वाल्मीकि और दलित समाज के लोगों के बीच एक मामूली कहासुनी ने बड़ा रूप ले लिया, जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। यह घटना जानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आती है, जहां बच्चों के बीच शुरू हुई तकरार ने समाजों के बीच टकराव का रूप ले लिया। इस झड़प में दोनों पक्षों के तीन लोग घायल हो गए।

पुलिस के सामने हुई मारपीट

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को सिवाल खास चौकी लेकर गई, लेकिन वहां भी स्थिति शांत नहीं हो सकी। पुलिस की मौजूदगी में ही दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए, जिसके बाद पुलिस को भीड़ को काबू करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। इस दौरान एक युवक के पैर में लाठी लगने से फैक्चर हो गया। घायल युवक का नाम अनिल बताया जा रहा है, जिसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

वाल्मीकि समाज ने किया चौकी का घेराव

घटना के बाद वाल्मीकि समाज के लोगों में भारी आक्रोश देखा गया। उनका आरोप था कि पुलिस ने उनकी शिकायतों पर उचित कार्रवाई नहीं की, जिसके चलते वह चौकी पहुंचे थे। इस दौरान पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया, जिससे अनिल को गंभीर चोटें आईं। वाल्मीकि समाज के लोग इस घटना से बेहद नाराज हैं और पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों से इस मामले की शिकायत करने की बात कही है। वहीं, पुलिस ने दोनों पक्षों पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है और मामले की जांच जारी है।

हंगामा शांत करने में जुटी पुलिस

घटना के बाद थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश की। उन्होंने घायल युवक को इलाज के लिए भेजने के साथ-साथ दोनों पक्षों से वार्ता कर मामले को शांत करने की कोशिश की। पुलिस ने बताया कि झड़प के पीछे पिछले दो दिनों से दोनों समाजों के बीच चल रही कहासुनी मुख्य कारण है। फिलहाल, पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

भीम आर्मी की टिकट पर MLA चुनाव लड़ने वाला निकला चोर, लग्जरी गाड़ियों की करता था चोरी, गिरफ्तार

Next Story

RSS कार्यकर्ता जीतेन्द्र भारद्वाज की हत्या, अवैध मज़ारों के खिलाफ चला रहे थे मुहिम, रेलवे ट्रैक पर मिला शव

Latest from उत्तर प्रदेश

जिंदा होने के सबूत देने में जुटे बुजुर्ग की मौत: सरकारी दस्तावेज़ों में मृत घोषित, 18 महीने से राशन से वंचित

सोनभद्र: शक्तिनगर थाना क्षेत्र के चिल्काडाड गांव में एक मार्मिक घटना सामने आई है, जिसमें 70…