अयोध्या में राम मंदिर परिसर के ऊपर उड़ रहे ड्रोन को सुरक्षा बलों ने मार गिराया, पुलिस को साजिश की आशंका

अयोध्या: राम मंदिर की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा मामला सामने आया है। सोमवार शाम राम मंदिर के गेट नंबर-3 पर एक अनजान ड्रोन उड़ता पाया गया, जिसे सुरक्षा बलों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मार गिराया। घटना के समय मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मौजूद थी, जिससे सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं। पुलिस को शक है कि यह भगदड़ मचाने की साजिश हो सकती है, क्योंकि राम मंदिर क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने की अनुमति नहीं है।

एंटी-ड्रोन सिस्टम ने किया ड्रोन को नष्ट

सूत्रों के अनुसार, मंदिर परिसर की सुरक्षा के लिए तैनात एंटी-ड्रोन सिस्टम ने इस अनधिकृत ड्रोन को ट्रैक कर उसे मार गिराया। इसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने इलाके को घेर लिया और बम स्क्वॉड को बुलाकर ड्रोन की जांच करवाई। अब तक ड्रोन उड़ाने वाले का पता नहीं चल पाया है, लेकिन जांच जारी है। पुलिस इस बात की भी संभावना जता रही है कि इस ड्रोन का उद्देश्य भीड़ में अफरा-तफरी फैलाना हो सकता था।

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, साजिश की आशंका

इस मामले को लेकर अयोध्या पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। कटरा चौकी इंचार्ज सुनील कुमार ने राम जन्मभूमि थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में बताया कि 17 फरवरी की शाम करीब 7 बजे एक अनजान व्यक्ति द्वारा ड्रोन को मंदिर परिसर में उड़ाया गया और जानबूझकर इसे गिराया गया। मंदिर क्षेत्र में इस वक्त श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी, जिससे पुलिस को शक है कि यह भगदड़ मचाने की साजिश हो सकती थी। सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी ने कहा कि यह ड्रोन किसी शादी समारोह से जुड़ा हो सकता है। राम मंदिर क्षेत्र में एंटी-ड्रोन सिस्टम काम कर रहा है, जो 2.5 किमी के रेडियस में उड़ने वाले किसी भी ड्रोन को ट्रैक कर उसे अपनी ओर खींच सकता है। हालांकि, ड्रोन को मंदिर क्षेत्र में गिराने के पीछे का असली कारण क्या था, इसकी गहनता से जांच की जा रही है।

राम मंदिर क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने की अनुमति नहीं

राम मंदिर के आसपास ड्रोन उड़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध है। अगर किसी को ड्रोन उड़ाना हो तो इसके लिए प्रशासन से विशेष अनुमति लेनी पड़ती है। मंदिर क्षेत्र की सुरक्षा का जिम्मा SSF (स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स) के पास है, और यहां 200 सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। इतना ही नहीं, राम मंदिर के ऊपर से विमानों को उड़ाने तक की अनुमति नहीं है, ताकि किसी भी संभावित खतरे से बचा जा सके।

अयोध्या में बढ़ रही सुरक्षा, NSG हब बनाने की योजना

22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद से हर दिन करीब डेढ़ लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए आ रहे हैं। लगातार बढ़ते खतरे और आतंकी हमलों की आशंका के चलते अब अयोध्या में NSG (नेशनल सिक्योरिटी गार्ड) हब बनाने की तैयारी हो रही है। इस हब में विशेष हथियारों और एंटी-ड्रोन तकनीक से लैस सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा, मंदिर परिसर में 11 करोड़ की लागत से एक इंटीग्रेटेड कंट्रोल सेंटर बनाया जा रहा है, जहां पुलिस, CRPF, SSF और खुफिया एजेंसियों के अधिकारी मौजूद रहेंगे।

मंदिर को उड़ाने की धमकियां पहले भी मिल चुकी हैं

यह पहली बार नहीं है जब राम मंदिर को लेकर कोई संदिग्ध गतिविधि देखी गई हो। इससे पहले भी राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं। 22 अगस्त 2024 – श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के हेल्प डेस्क मोबाइल नंबर पर एक व्हाट्सएप संदेश के जरिए धमकी दी गई थी। संदेश में लिखा था कि मंदिर को 4000 किलो RDX से उड़ाया जाएगा। इस मामले में UP ATS ने बिहार के भागलपुर से मोहम्मद मकसूद नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। 28 मई 2024 – इंस्टाग्राम पोस्ट और 112 पर कॉल के जरिए राम मंदिर को उड़ाने की धमकी दी गई थी। पुलिस जांच में धमकी देने वाले की लोकेशन कुशीनगर पाई गई, जहां एक 16 वर्षीय मानसिक रूप से अस्वस्थ किशोर को हिरासत में लिया गया। 11 नवंबर 2024 – खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। उसने कहा था कि “हम हिंदुत्व की विचारधारा की जन्मस्थली अयोध्या की नींव हिला देंगे।”

रामलला की मूर्ति बनाने वाला नाराज, अब नया मंदिर बना रहा

इस बीच, रामलला की प्रतिमा के लिए पत्थर निकालने वाले कर्नाटक के मैसूरु के हरोहल्ली गांव में नया राम मंदिर बनाने की तैयारी हो रही है। जिस पत्थर से अयोध्या में रामलला की मूर्ति बनाई गई, उसी स्थान पर अब 22 जनवरी 2025 को भूमि पूजन किया जाएगा। मूर्ति बनाने वाले योगीराज शिल्पी ही इस नई प्रतिमा को गढ़ेंगे।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

प्रेमानंद महाराज से मांगी माफी: NRI ग्रीन सोसाइटी के अध्यक्ष बोले- हमें बहकाया गया, अब पछतावा है

Next Story

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर बढ़ते हमले: 5 महीने में 32 हिंदुओं की हत्या, 13 से रेप, 133 मंदिरों पर हमले

Latest from उत्तर प्रदेश

भीमनगरी उद्घाटन में मचा बवाल: ‘राधे-राधे’ से भड़के लोग, भंते नाराज, माला लेकर पहुंचा युवक, पुलिस से भिड़ा शख्स

आगरा: भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आगरा में आयोजित भीमनगरी कार्यक्रम में उस समय…

“रेप तो बच्चे ही करते हैं”: अलीगढ़ में अंबेडकर जयंती की शोभायात्रा के दौरान महिला से छेड़छाड़, शिकायत करने पर पुलिस ने डांटा, वीडियो वायरल

अलीगढ़: जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है जहाँ अंबेडकर जयंती की शोभायात्रा के दौरान…

रामजी लाल सुमन का करणी सेना पर तीखा हमला: ‘हर मंदिर के नीचे बौद्ध मठ है’, गड़े मुर्दे मत उखाड़ो वरना भारी पड़ेगा

आगरा: अंबेडकर जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने…

सीतापुर: आंबेडकर और बुद्ध की मूर्तियां हटाने गई टीम पर पथराव, आठ पुलिसवाले घायल, अफसर की गाड़ी भी तोड़ी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के पिसावां थाना क्षेत्र के विभरापुर गांव में शनिवार दोपहर…