“द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर” पर अनुपम खेर “आपने फाड़ते देखा या नहीं ?”

मुंबई : अनुपम खेर की आने वाली नई फिल्म ”द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर” विवादों के घेरे में फसती नज़र आ रही है। यह फिल्म पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के कार्यकाल को लेकर बनाई गई है। फिल्म के कई सीन्स पर कांग्रेस के कुछ नेताओ ने आपत्ति जताई है। गुरुवार को लॉंच फिल्म के ट्रेलर को देखते हुए यह नज़र आ रहा है कि यूपीए की पिछली सरकार तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके परिवार की कठपुतली थी।

 

आपने फाड़ते देखा था या नहीं ? ये एक हिस्ट्री है : अनुपम खेर 
ट्रेलर रिलीज के अगले दिन शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस गई जिसमें फिल्म की पटकथा को लेकर पूछे गए सवाल पर अनुपम खेर असहज दिखे। उनसे यह पूछा गया कि ” ये इस फिल्म की कहानी एक किताब पर आधारित है लेकिन संजय बारू, प्रधानमंत्री कार्यालय में अक्टूबर 2005 तक ही थे।
” इस फिल्म में कितनी हकीकत है कितना फसाना यह हम नहीं बता सकते क्योंकि ट्रेलर में एक जगह राहुल गांधी ऑर्डिनेंस फाड़ते नज़र आ रहे हैं लेकिन राहुल गांधी ने 2013 में ऑर्डिनेंस फाड़ा था ?
जवाब में अनुपम खेर ने कहा ” आपने फाड़ते देखा था या नहीं ? ये एक हिस्ट्री है, जिसे आप सभी ने दिखाया था। आप लोगों ने उसे हाई स्पीड में फाड़ते हुए दिखाया था। आप लोगो को नहीं पता कि वो फिल्म में कैसे आया ? फिल्म देखिए ट्रेलर देखकर हम पिक्चर पर कमेंट नहीं कर सकते।
फिल्म चैरिटी नहीं कर रहे हैं, हमने फिल्म बनाई है : अनुपम खेर
 
” फिल्म चैरिटी नहीं कर रहे हैं हमने फिल्म बनाई है ; हम चाहते हैं कि लोग यह फिल्म देखे। जब भी हम अपनी फोटो किसी को दिखाते हैं या 25 सेल्फी में से एक ही अपलोड करते हैं क्योंकि वो एक फोटो ही आपको अच्छी लगती है और आप चाहते हैं कि वो फोटो लोगों को भी पसंद आए ठीक वैसे ही हम भी चाहते हैं कि यह फिल्म आप सभी को पसंद आए। “
बता दें कि यह फिल्म मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रह चुके संजय बारू की एक किताब पर आधारित है | कलाकार अक्षय खन्ना इस फिल्म में बारू साहब का किरदार निभा रहे हैं। जिस समय बारू साहब की किताब आई थी उस समय भी काफी राजनीतिक विवाद देखने को मिले थे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद लगता है कि फिल्म में किताब के अलावा भी तमाम संदर्भ लिए गए हैं। ये कैसे कितने और किस तरह के संदर्भ है इस बात का खुलासा तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा ?
{edited by Muskan Singh}
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

शादी के बाद दीपिका पादुकोण का ये है मिशन-2019

Next Story

कभी रोहित शर्मा की मैनेजर रहीं रीतिका सचदेह बनीं बेटी की माँ

Latest from रिव्यु कोना

Video: फ्लॉप अभिनेता और नौकरी से निकाले गए IAS अभिषेक सिंह ने मेरिट पर उठाया सवाल, कहा दलितों से कराई जाए इंटरकास्ट शादी

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर अक्सर यूजर्स आरक्षण के मुद्दे पर लड़ भिड़ जाते हैं और…

NCERT द्वारा पढ़ाया जा रहा गलत इतिहास, सुल्तान महमूद गजनवी को बताया जा रहा महान इस्लामी योद्धा

नई दिल्ली – राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद द्वारा पुस्तकों में  गलत और झूठा इतिहास…

“मैं कुंवारी हूं, तेज कटारी हूं, लेकिन तुम्हारी हूं” कहने पर भड़के दलित नेता, ऋचा चड्ढा की जीभ काटने पर 2 करोड़ का रखा इनाम

आए दिन कोई ना कोई वेब सीरीज या बॉलीवुड फिल्म विवादों में रहती है। नई सीरीज…