नईदिल्ली : समाज में एकता के लिए काम करने वाले संगठन अग्निवीर नें एक बार फिर दिखाया कि समाज में आज लोग छुआछूत व जातिगत भेदभाव से ऊपर उठ रही हैं |
किसी भी समाज की प्रगति के लिए सकारात्मकता सबसे बड़ा हथियार होता है और यदि यह बात हम समाज के पिछड़े तबके ख़ासकर दलित समाज की बात करें तो उनके लिए भी यही आवश्यक है लेकिन जिन्होंने उनके नाम पर राजनीति चलाई वो अपना ही घर बसा सके बांकी समाज कहां गया इससे कोई लेना देना नहीं |
इसके उलट अग्निवीर एक ऐसा संगठन है जो कि मुख्य रूप से ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य समाज के साथ मिलकर दलितों के उत्थान के लिए काम करता है और समाज में जातिगत भेदभाव न हो उसके लिए समाज को एकत्रित करने के लिए समय समय पर कार्यक्रम किए जाते हैं |
ऐसा ही एक कार्यक्रम उत्तरप्रदेश के फतेहपुर में किया गया जहां असमानता व जातिगत भेदभाव को नकारने का संकल्प लिया गया | इस दौरान दलित समाज व लोधी राजपूत समाज के लोगों नें एक साथ बैठकर यज्ञ-अनुष्ठान किया, जनेऊ धारण कर प्रसाद खाया |
अग्निवीर के जिला अध्यक्ष शुभम राजपूत नें कहा कि “जातिवाद को खत्म किया बगैर हिंदू समाज में एकता नहीं आएगी और इसका फायदा दूसरी लोग उठाएंगे |”
आगे उन्होंने कहा कि “सकारात्मक बदलाव के बिना उन्नति नहीं हो सकती |”
One more #JaneuForAll event in UP breaking all casteism myths.
Naman to @ShubhROfficial for bringing out real Hinduism of Vedas.
Dalit, Rajput, Bania, Pandit – all are one family. We eat together, wear Janeu together, do Yajna together, and believe in Karma alone. pic.twitter.com/sTuEa7qVaf— Agniveer अग्निवीर (@agniveer) June 24, 2019