UN ने ठुकराई पाक की कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने की अपील, कहा आपसी बातचीत से सुलझाए मसला

संयुक्त राष्ट्र: न्यू यॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय से भारत के पक्ष में खबर सुनने को मिली है. यूएन के सेक्रेटरी जनरल अंटोनिओ गूटेर्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पाकिस्तान की ओर से दाखिल याचिका को सुनने से इंकार कर दिया है।

सेक्रेटरी जनरल ने शिमला समझौता 1972 को दोहराते हुए कहा कि कश्मीर मुद्दे को दोनों देशो द्वारा आपसी बातचीत से हल किया जाना चाहिए।
इसके अलावा उन्होंने दोनों पक्षों को शान्ति बनाये रखने के हर संभव प्रयास को अपनाने को कहा है।

साथ ही यूएन ने अपने बयान में कहा कि दोनों देशो को अब आगे की कोई भी कार्यवाई करने से बचना चाहिए जिससे जम्मू कश्मीर मुद्दे पर कोई असर पड़े।

आपको बता दे कि हाल ही में जम्मू कश्मीर से भारत सरकार ने आर्टिकल 370 और 35 A को तत्काल प्रभाव से हटा दिया था जिसके बाद जम्मू कश्मीर और लद्दाख दो अलग केन्द्र-शासित प्रदेश बन गए है जिससे तमतमाए पाकिस्तान ने यूएन में जाने का निर्णय किया था। यूएन में निराशा पाए पाक ने अब ICJ में जाने का मन बनाया है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

70 आतंकी सहित पाक परस्त अलगाववादियों को कश्मीर से ले जाया गया आगरा

Next Story

भारत से पैसा कमाने वाले पाक कलाकारों के बुरे दिन, पूरी एंट्री बैन को लेके मोदी को पत्र…!

Latest from अंतरराष्ट्रीय संबंध

बांग्लादेश: औपनिवेशिक काल के हिंदू मंदिर में तोड़ी गई माँ काली की मूर्ति, आधा KM दूर खंडित मूर्ति के टुकड़े मिले

ढाका(भाषा): बांग्लादेश में औपनिवेशिक युग के हिंदू मंदिर में एक देवता की मूर्ति को अज्ञात व्यक्तियों…