एंटिगा : भारतीय टीम अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देने के लिए काले बैंड के साथ उतरेगी!
भारत के पूर्व वित्तमंत्री श्री अरुण जेटली के जाने से पूरा देश शोकमय हो चुका है । राजनीतिक घरानों की एक चमक थी जो कल 12:07 पर चली गई !
प्रधानमंत्री से लेकर हर छोटा बड़ा नेता अपने दोस्त को याद कर रहा है ।
ऐसा ही गम भारतीय क्रिकेट टीम में देखने को मिल रहा है । वैसे भी जेटली जी क्रिकेट के बड़े शौक़ीन थे क्रिकेट के प्रति लगाव उनका था ही इसके अलावा वो DDCA (Delhi & District Cricket Association) के अध्यक्ष रहे थे ।
वहीं BCCI के पूर्व उपाध्यक्ष के रूप में भी जेटली जी नें सेवा दी थी ।
भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर है पहला टेस्ट मैच एंटिगा में चल रहा है । इसी बीच टीम के कप्तान विराट कोहली नें शोक व्यक्त करते कहा कि “श्री अरुण जेटली जी के निधन के बारे में सुनकर हैरान और दुखी हूँ। वह वास्तव में एक अच्छे इंसान थे, हमेशा दूसरों की मदद करने को तैयार रहते थे ।”
इसके आगे कोहली ने अपने पिता जी के निधन की यादें बताई जब जेटली जी अपना कीमती समय निकालकर आए और उनके परिवार के शोक की घड़ी में शामिल हुए थे ।
Shocked & saddened to hear about the passing away of Shri Arun Jaitley ji. He was genuinely a good person, always willing to help others. He took out his precious time back in 2006 when my father passed away to come to my home & pay his condolences. May his soul rest in peace.
— Virat Kohli (@imVkohli) August 24, 2019
वहीं BCCI नें घोषणा की है कि पूर्व वित्तमंत्री को श्रद्धांजलि देने के लिए भारतीय टीम विंडीज़ के खिलाफ मैदान में शोक के प्रतीक में काले बैंड के साथ उतरेगी ।
Indian cricket team to wear black arm bands in its match against West Indies today to condole the demise of Former Finance Minister #ArunJaitley, who was also the president of the Delhi District Cricket Association (DDCA) & former vice-president of BCCI. (File pic) pic.twitter.com/cFxzycQ6zB
— ANI (@ANI) August 24, 2019