राजस्थान विवि चुनाव: ABVP के टिकट काटने पे चुनौती देके 57 साल में जीता पहला निर्दलीय अध्यक्ष !

जयपुर : विश्वविद्यालय चुनावों में रवींद्र सिंह भाटी नें 57 साल बाद निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीत दर्ज की है ।

बुधवार को हुए राजस्थान विश्वविद्यालयों के चुनाव में इस बार कई उतार चढ़ाव देखने को मिले हैं वहीं जोधपुर यूनिवर्सिटी नें इतिहास रचा है ।

जोधपुर स्थित जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष पद पर 57 साल बाद निर्दलीय अध्यक्ष उम्मीदवार मिला है ।

राजस्थान के पश्चिमी इलाक़े मारवाड़ के एक गाँव से निकलकर छात्र राजनीति में रवींद्र सिंह भाटी नें सबको अपना लोहा मनवाया है ।

Ravindra With Winning Certificate

जोधपुर यूनिवर्सिटी से BA(LLB) की पढ़ाई करके MA कर रहे छात्र रवींद्र ABVP में राजनीतिक सेवा दे रहे थे ।

सीट बंटवारे को लेकर संगठन में उनको तबज्जो नहीं दी गई तो उन्होंने अपने दोस्तों और समर्थकों के कहने पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरा ।

बुधवार को आए नतीज़े में रवींद्र नें अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी NSUI के उम्मीदवार को 1294 के भारी मतों के अंतर से शिकस्त दी ।

आपको बता दें कि राजपुताना परिवार से ताल्लुकात रखने वाले रवींद्र नें टिकट काटे जाने पर चुनौती देते हुए कहा था कि “मैं राजपूत हूँ किसी का गुलाम नहीं, मैं जीत के दिखाऊंगा ।”

और बुधवार को उन्होंने अपना वादा ऐतिहासिक जीत के साथ अध्यक्ष बनके पूरा किया और विजयी भाषण में कहा कि कॉलेज कैंपस में सबसे पहले जातिवाद मिटाने का काम करूंगा और कॉलेज की सभी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी । इसके अलावा जल्द ही यूनिवर्सिटी को सरप्राइज देने की बात भी कही है ।

जीत के बाद अपने घर में रवींद्र नें दादी से आशीर्वाद लिया जहां बधाई देने वालों का तांता लगा रहा वहीं सोशल मीडिया पर भी रवींद्र खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं ।

Ravindra Singh & his Grandma
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

आरक्षण की समीक्षा की वक़ालत ख़ुद अंबेडकर करते थे : महाराष्ट्र BJP चीफ़

Next Story

राजस्थान विवि चुनावों में लहराया ABVP का भगवा, ज़ीरो पे बोल्ड हुई NSUI

Latest from चुनावी पेंच

यूपी निकाय चुनाव में सरकार को झटका, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बिना ओबीसी आरक्षण चुनाव कराने के दिए निर्देश

लखनऊ- उत्तरप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाया है…

गोवा में भाजपा ने किया मुफ्त गैस का वादा साथ ही पेट्रोल और डीजल पर तीन साल के लिए राज्य शुल्क में कोई वृद्धि नहीं

गोवा: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को आगामी गोवा विधानसभा चुनावों…