लखनऊ (UP) : मायावती बोलीं कांग्रेस की दोगली नीति से साम्प्रदायिक ताकते बढ़ रही हैं ।
कांग्रेस और बसपा के बीच दरार इस क़दर बढ़ रही है कि मायावती खुलकर प्रहार कर रही हैं ।
अभी हाल ही में राजस्थान में बसपा के 6 विधायकों को कांग्रेस की तरफ़ जाने बाद ये तनाव और बढ़ा है ।
आज मायावती ने कांग्रेस पर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का ठीकरा कांग्रेस के ऊपर फोड़ते हुआ बड़ा आरोप लगाया ।
मायावती नें कहा “कांग्रेस पार्टी की दोग़ली नीति की वजह से ही देश में साम्प्रदायिक ताकतें मजबूत हो रही है ।”
इसके आगे उन्होंने कहा “कांग्रेस पार्टी साम्प्रदायिक ताकतों को कमजोर करने के बजाय, इसके विरूद्ध आवाज उठाने वाली ताकतों को ही ज्यादातर कमजोर करने में लगी है। जनता सावधान रहे।”
कांग्रेस पार्टी की दोग़ली नीति की वजह से ही देश में ’‘साम्प्रदायिक ताकतें’’ मजबूत हो रही है, क्योंकि कांग्रेस पार्टी साम्प्रदायिक ताकतों को कमजोर करने के बजाय, इसके विरूद्ध आवाज उठाने वाली ताकतों को ही ज्यादातर कमजोर करने में लगी है। जनता सावधान रहे।
— Mayawati (@Mayawati) September 18, 2019