हरियाणा: आरक्षण विरोध में चुनाव में खड़े हुए दलित नेता तो BJP नें सामने भाभी को उतार दिया !

सोनीपत (हरियाणा) : पहली बार आरक्षण विरोध में दलित प्रत्याशी खड़े हुए तो BJP नें सामने भाभी को उतार दिया।
आने वाले 21 अक्टूबर को महाराष्ट्र व हरियाणा में विधानसभा चुनाव, उत्तरप्रदेश में 11 सीटों पर उपचुनाव होने हैं, यहां पार्टियों के दबदबे की बात की जाए तो फ़िलहाल तीनों जगह भाजपा की सरकार है।
Manohar Lal Khattar, Hariyana CM
वहीं दूसरी सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस ही है जबकि तीनों जगह अन्य छोटे छोटे दल व क्षेत्रीय पार्टियों का भी प्रभुत्व अपनी जगह काफ़ी होता है और कई बार देखा गया है कि ये निर्दलीय व क्षेत्रीय दल सत्ता में रोड़ा बन जाते हैं।
वहीं हरियाणा में एक अनोखा घटनाक्रम घटा है, जब पिछले दिनों नामांकन प्रक्रिया चल रही थी।
आपको बता दें कि हरियाणा की एक सीट है खरखौदा जोकि SC उम्मीदवार के लिए आरक्षित है और यहां से एक आरक्षण विरोधी जिसका नाम ही है “राष्ट्रीय जातिगत आरक्षण विरोधी पार्टी” उससे दलित नेता चुनाव में खड़े हुए हैं।
Mahipal Aarya Filing Nomination From Sonipat’s Kharkhauda (SC) Seat
इन दलित नेता का नाम है महिपाल आर्य जोकि सोनीपत जिले के खरखौदा के घड़वाल गाँव से आते हैं। महिपाल आर्य के बारे में ख़ास बात यह है कि वो दलित समाज से आने के बावजूद आरक्षण का पुरजोर विरोध करते हैं। यही कारण है कि वो इसे ख़त्म करना चाहते हैं और आगे आने वाले 12 दिसंबर से दिल्ली के जंतर मंतर पर अपने साथियों के साथ जातिगत आरक्षण के ख़िलाफ़ आमरण अनशन की चेतावनी भी दे चुके हैं।
महिपाल आर्य नें बीते 27 सितंबर को ही खरखौदा (30) आरक्षित सीट से चुनावी पर्चा दाखिल कर दिया है।
Mahipal Arya, Kharkhauda (SC) Constituency Sonipat Hariyana
उधर राष्ट्रीय जातिगत आरक्षण विरोधी पार्टी नें दलित नेता महिपाल आर्य को आरक्षण के विरोध में चुनाव में खड़े होने को देश में एक नया इतिहास बताया है।
हालंकि इससे रुचिकर मुद्दा यह बना जब महिपाल आर्य के विरोध में उनकी ही भाभी को BJP से टिकट दिया गया।
सोनीपत जिले के अंतर्गत आने वाली इस सुरक्षित सीट से भाजपा नें SC महिला उम्मीदवार मीना नरवाल को टिकट दिया जोकि महिपाल आर्य की भाभी लगती हैं।
Meena Narwal BJP Candidate Kharkhauda, Sonipat Hariyana
वहीं महिपाल की भाभी को टिकट दिए जाने वाले घटनाक्रम पर राष्ट्रीय जातिगत आरक्षण विरोधी पार्टी नें BJP की घबराहट करार दिया है।

एक ट्वीट में पार्टी नें कहा किब”हरियाणा के खरखौदा (सु) विधानसभा क्षेत्र से RJAVP के जातिगत आरक्षण विरोधी उम्मीदवार महीपाल आर्य की टक्कर में घबराई BJP ने भाभी को उतारा चुनाव मैदान में। जनता जाग रही है, जातिगत आरक्षण मुक्तभारत मांग रही है।

वहीं आरक्षण के ख़िलाफ़ चुनावी मैदान में उतरे दलित नेता महिपाल नें चुनावी संदेश में कहा कि “मुझे मिला एक एक वोट आरक्षण की जातिगत व्यवस्था पर चोंट होगा।”

इसके अलावा महिपाल नें अन्य दूसरे मुद्दों जैसे महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, शोषण आदि मुद्दों से लड़ने की बात कही है।

हालांकि यह खरखौदा सुरक्षित सीट की लड़ाई किसके हक़ में जाती है यह 24 अक्टूबर को मतगणना के बाद ही पता लग पाएगा।
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

PM दौरे से पहले कांग्रेस-DMK नें चलाया था ‘गोबैकमोदी’ ट्रेंड, 58% ट्वीट पाकिस्तानी निकले: ख़ुलासा

Next Story

शस्त्रपूजा को तमाशा कहने वालों पे भड़के कुमार विश्वास, कहा रक्षामंत्री से पहले हिंदू हैं राजनाथ

Latest from दिल्ली एनसीआर

रोहिंग्या को पीटने वाले दक्ष चौधरी का रोते हुए वीडियो वायरल, कहा हिंदू पार्टियाँ-नेता कोई काम नहीं आया

नई दिल्ली: दिल्ली में बांग्लादेशी बताकर रोहिंग्या युवकों को पीटने वाले हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ता…