आगे कांग्रेस नेता नें देश में सवर्णों के DNA जांच की माँग भी कर डाली। उदितराज बोले कि “ऐसे में अगर हम DNA आधारित जनसंख्या रजिस्टर की बात कर रहे हैं तो गलत क्या है ?”
इस वीडियो को गौर से देखिये, सुनिए भी कि खुद को ब्राम्हण बताने वाला यह शख्स इस बात का खुलेआम ऐलान कर रहा है की इस देश के सवर्ण भारत के मूल निवासी नही हैं बल्कि विदेश से आये हैं
ऐसे में अगर हम DNA आधारित जनसंख्या रजिस्टर की बात कर रहे हैं तो गलत क्या है ?https://t.co/L5Q1r9fYI3 pic.twitter.com/he06kd8nYY— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) March 5, 2020
अब ऐसे में लगातार कई यूजर्स ये भी सवाल उठा रहे हैं कि व्यक्ति ‘व्यक्तिगत’ के अलावा पार्टी का हिस्सा भी है। और इससे बड़ी अचरज़ की चीज है कि उदितराज कांग्रेस के आधिकारिक प्रवक्ता भी हैं। तो ऐसे में ये सवाल उठते हैं कि ऐसे नेता का बयान व्यक्तिगत न होकर आधिकारिक तौर पर पार्टी का तो नहीं।
जैसे आप खुद को दलित हितेषी बताकर उनका शोषण करते हैं, वैसे ही कोई भी खुद को ब्राह्मण बताकर समाज को भ्रमित कर सकता है। और आप एक कांग्रेसी भी हैं आपकी पूरी रणनीति झूठ पर आधारित होती है।
— Devesh Sharma देवेश (@LipaPoti) March 5, 2020
क्यों कि कांग्रेस के कुछ नेता पहले भी उदितराज के बयानों से नाखुश रहे हैं। इससे पहले ब्राह्मण समुदाय को लेकर जातिवादी टिप्पणी की थी तो पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी नें कहा था कि ब्राह्मण होना कोई पाप नहीं है।
ब्राह्मण होना पाप नहीं। मेरी चुनौती है कि कोई भी व्यक्ति इस विषय पर बहस कर ले। https://t.co/Naw3IucVyY
— Rajiv Tyagi (@RTforINDIA) February 6, 2020
आपको पता होना चाहिए उदितराज एक शौकिया विवादों में रहे हैं इससे पहले उन्होंने विश्वकप 2019 में हारी भारतीय क्रिकेट टीम पर टिप्पणी की थी कि हार के लिए टीम के सवर्ण खिलाड़ी जिम्मेदार हैं। इसके अलावा धावक हिमा दास को लेकर भी जातिवादी टिप्पणी कर चुके हैं।
हिमा दास के सरनेम मे दास की जगह मिश्रा,तिवारी,शर्मा ये सब लगा होता तो
सरकारें करोड़ों रुपए दे देती और मीडिया पूरे दिन देश के सभी चैनलों में चलाते।— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) July 22, 2019