नई दिल्ली: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 के लिए कांग्रेस ने पहली लिस्ट जारी कर दी. चुनाव समिति के देर रात तक चली बैठक मे 152 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी कर. पूर्व मुख्य्मंत्री अशोक गहलोत सरदारपुरा से उम्मीदवार है ,कांग्रेस के दूसरे बड़े नेता सचिन पायलट टोंक विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे
बुधवार को बीजेपी का दामन छोड़ कर कांग्रेस मे शामिल हुए सांसद हरीश मीणा को कांग्रेस ने देवली उनियारा से टिकट दिया है .कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट मे दो विधायकों के टिकट काट लिए है .हीरालाल दरांगी को झाड़ोल से और घनश्याम मेहर को टोडाभीम से टिकट नहीं दिया गया .झाड़ोल से सुनील बजात को तथा टोडाभीम से पृथ्वीराज मीणा को टिकट दिया गया है .
कांग्रेस के लिए लिस्ट जारी करना सबसे बड़ी चुनौती थी ,200 विधानसभा सीटों के लिए 48 उम्मीदवारो के नाम जारी करना अभी बाकि है .उम्मीदवारो के नाम चुनने के लिए कांग्रेस पार्टी देर रात तक लगातार बैठकों का आयोजन कर रही है .
सचिन पायलट ने कहा था कि पार्टी मे टिकट वितरण को लेकर कोई आपसी गतिरोध नहीं है , उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी की सोच के अनुसार प्रदेश मे युवा,महिला ,किसान और समाज के सभी वर्गों से प्रतिनिधित्व को मौका दिया जायेगा |