/

शौच करने गई नाबालिग हिंदू लड़की को गांव के युवक ने किया था अगवा, आरोपी युसुफ गिरफ्तार

सन्तकबीरनगर: उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर में पुलिस ने नाबालिग हिंदू लड़की को बहला – फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।

दिनांक 5 जून को पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर कौस्तुभ के निर्देशन अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना दुधारा पुलिस द्वारा लड़की को बहला – फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में वांछित अभियुक्त को किया गया।

थाना दुधारा पुलिस द्वारा दर्ज एक पुराने मुकदमे में धारा 363/366/504/376 भा 0 द 0 वि 0 व पाक्सो एक्ट में वाँछित अभियुक्त युसुफ अली पुत्र जाहिद निवासी महदेव थाना दुधारा जनपद सन्तकबीरनगर को गिरफ्तार किया गया।

विदित हो कि अभियुक्त द्वारा दिनांक 20.05.2021 को हिंदू समाज की लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले गया था जिसके उपरान्त वादी द्वारा थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था। महिला अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए दिनांक 03.06.2021 को अपहृता को बरामद करते हुए आज दिनांक 05.06.2021 को थाना दुधारा पुलिस द्वारा उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया।

बता दें कि थाना दुधारा में वादी हिंदू युवक ने दर्ज शिकायत में आरोप लगाया था कि उसकी लड़की उम्र लगभग 17 वर्ष है। दिनांक 17.05.021 को शाम करीब 07.30 बजे के लगभग शौचालय हेतु गई हुई थी कि उनके ही गाँव का लड़का युसुफ पुत्र जाहिद उनकी लड़की को बहला फुसलाकर कहीं भगा ले गया। काफी खोज बीन किया परन्तु कहीं नहीं पता चला युसुफ के घर वालो से पूछा तो नही बता रहे हैं ऊपर से मारने पीटने की धमकी दे रहे हैं व गाली गुप्ता दे रहे हैं ।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

MP में बिल्डिंग परमिशन पर होगी शर्त, मकान बनाने वाले व्यक्ति को लगाना पड़ेगा एक पेड़, CM ने शुरू किया अंकुर कार्यक्रम

Next Story

कोरोना काल में भी UP में निवेश की होड़, अब तक मिले ₹66 हजार करोड़ के 96 निवेश प्रस्ताव

Latest from उत्तर प्रदेश

जिंदा होने के सबूत देने में जुटे बुजुर्ग की मौत: सरकारी दस्तावेज़ों में मृत घोषित, 18 महीने से राशन से वंचित

सोनभद्र: शक्तिनगर थाना क्षेत्र के चिल्काडाड गांव में एक मार्मिक घटना सामने आई है, जिसमें 70…