‘आप’ MLA नें देश के मतदाताओं का किया अपमान, बोलीं- ‘इन्होंने 543 निकम्मे चुने…’

नईदिल्ली : आप विधायक अलका लांबा नें कहा कि देश के मतदाताओं नें 543 निक्कमे चुने हैं जिसको लेकर सोशल मीडिया में लोगों इसे जनादेश का अपमान बताया है |

दरअसल आम आदमी पार्टी की महिला विधायक जोकि 2015 में दिल्ली के चाँदनी चौक इलाके से MLA चुनी गई थीं उन्होंने 1 जून को एक ट्वीट किया जिसको लेकर लोग काफ़ी नाराज़ दिखे |

दरअसल आप MLA अलका लांबा नें अपने एक ट्वीट में कहा कि “देश के मतदाताओं नें 543 निकम्मे चुने कि उनमें से कोई भी विदेश मंत्री बनने लायक नहीं था ?”



अलका यहीं नहीं रुकीं और आगे कहा कि “जब पार्टियाँ टिकटें और जनता वोट विशेषज्ञों को नहीं बल्कि दंगाईयों, आतंकियों, बलात्कारियों, हत्यारों, को देगी तो मंत्री तो बाहर (न लोकसभा न राज्यसभा सदस्य)  से ही बनाना पड़ेगा ना ?”

उनके इस ट्वीट पर लोगों नें ख़ासी नाराजगी जाहिर करते हुए भाषाई मर्यादा और जनादेश को सम्मान करने की सलाह भी दे डाली | कुछ लोगों नें उन्हें ये भी याद दिलाया कि उन 543 में से एक उनकी भी पार्टी का है |

 

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

केजरीवाल को जिस बात का डर था कि ‘मोदी दोबारा आए तो शाह गृहमंत्री होंगे’ वही हुआ

Next Story

हिमाचल: BJP सरकार का बड़ा फ़ैसला, पहली बार आर्थिक रूप से गरीब परिवारों को फ्री बिजली

Latest from नेतागिरी

इल्तिजा मुफ्ती का विवादित बयान: हिंदुत्व को बताया ‘बीमारी’, जय श्री राम के नारे पर आपत्तिजनक टिप्पणी

कश्मीर: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने हिंदुत्व को लेकर विवादित…