भिवाड़ी: राजस्थान की भिवाड़ी पुलिस ने पुलिस स्टेशन किशनगढ़ में गौ तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही की है।
मिर्जापुर गाँव गौकशी के मामले में फरार शातिर बदमाश रसीद उर्फ चोंच व उसके दो लड़कों शाहिद व इलियास को गिरफ्तार किया है। दिनांक 28 अप्रैल को मिर्जापुर गाँव में गौकशी की सूचना मिली थी। पुलिस टीम के मौके पर पहुँचते ही बदमाश फरार हो गये थे।
दिनांक 28 अप्रैल को सुबह के समय ग्राम मिर्जापुर में गौकशी की सूचना पर किशनगढ बास थाना पुलिस टीम द्वारा गिदावडा जंगल मिर्जापुर में दबिश दी गई। दौराने दबिश पुलिस टीम को देखकर बदमाश गौमांस को लेकर भाग गये थे।
पुलिस ने घटनास्थल से गौवंश के सिर, चमड़ी व अन्य अंग बरामद किए थे। बदमाशों के गिदावड़ा जंगल में भागते समय पुलिस जाप्ता द्वारा बदमाशों की पहचान की गई थी। गौतस्करी व गौकशी का शातिर अपराधी रहा है मिर्जापुर निवासी रसीद उर्फ चाँचू सक्का। रसीद पर दर्जनों गौतस्करी के मुकदमे दर्ज हैं। वारदात में प्रयुक्त औजार दो छूरे भी घटनास्थल से बरामद हुए थे।
बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर शुरु हुई मुल्जिमान की तलाश दिनांक 3 मई को गोपनीय सूचना के आधार पर अपने निवास से मुल्जिम रसीद उर्फ चाँचू व उसके लड़के इल्ली उर्फ इलियास व शाहिद को दबोचा गया।