नई दिल्ली: कांग्रेस प्रवक्ता उदितराज ने ब्राह्मणों के बाद अब हिन्दू धर्म को लेकर अभद्रता की है।
राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर दलित राजनीति के उठे डिबेट पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता व नेता उदितराज जोकि खुद भी हिन्दू धर्म छोड़कर बौद्ध धर्म अपना चुके हैं। उन्होंने फिर हिन्दू धर्म पर जहर उगल दिया है। दरअसल आज उदितराज ने न्यूज 24 में एंकर सन्दीप चौधरी के साथ डिबेट में कहा कि “हिंदू धर्म को लात मार देना चाहिए। इसके लिए उदितराज ने अम्बेडकर के कथनों का सहारा लिया।
उधर डिबेट में दूसरी ओर बैठे भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने अम्बेडकर व इस्लाम के बारे में कहा। पात्रा ने कहा कि “उदित राज जी और संदीप चौधरी जी- बाबा साहब ने कहा था “हिंदू” धर्म को लात मारनी चाहिए। मेरा उत्तर- बाबा साहेब अम्बेडकर जी ने इस्लाम के बारे में क्या कहा था मैं पढ़ कर सुनता हूँ, आप का क्या कहना है इस परसब चुप, कोई उत्तर नहीं।”
उदित राज जी और संदीप चौधरी जी- बाबा साहब ने कहा था “हिंदू” धर्म को लात मारनी चाहिए।
मेरा उत्तर- बाबा साहेब अम्बेडकर जी ने इस्लाम के बारे में क्या कहा था मैं पढ़ कर सुनता हूँ …आप का क्या कहना है इस परसब चुप …कोई उत्तर नहीं!! pic.twitter.com/7F37332oBU
— Sambit Patra (@sambitswaraj) July 31, 2020
कैसे उदितराज ब्राह्मणों पर जहर उगलते हैं:
दलित नेता के तौर पर पहचान रखने वाले उदितराज के संगठन ने कई बार फिर समुदाय विशेष को निशाना बनाकर जातिवादी घृणास्पद टिप्पणी की थी।
आपको बता दें कि उदित राज जोकि वर्तमान में कांग्रेस के आधिकारिक राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं वो एक दलित संगठन चलाते हैं। इस संगठन का नाम है अखिल भारतीय परिसंघ (All India Parisangh) और इस संगठन के सोशल मीडिया के अकाउंट से अक्सर ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ घृणास्पद टिप्पणी की जाती रही है।
जिसका एक उदाहरण है कि पत्रकार अर्नब गोस्वामी के विवाद से जोड़ते हुए उदित राज के संगठन नें ट्वीट किया था कि “इतना नीचे कोई ब्राहमण ही गिर सकता है, जितना अर्णव गोस्वामी गिरा है” !
इतना नीचे कोई ब्राहमण ही गिर सकता है, जितना अर्णव गोस्वामी गिरा है।
— All India Parisangh (@aiparisangh) April 23, 2020
हमारी FalanaDikhana.Com की सोशल मीडिया टीम ने इस ट्विटर हैंडल के ऐसे समुदाय विरोधी घृणास्पद बयान ढूढें तो भरमार मिली। इसमें स्क्रीन शॉट में पाठक खुद देख सकते हैं पुराने ट्वीट्स में ब्राह्मण आतंकवादी, बेवकूफ ब्राह्मण, जर्मनी से आए हैं ब्राह्मण, जैसी घृणास्पद शब्दाबली का लगातार इस्तेमाल किया जा रहा है।
अब इसके बारे में बताएं तो इसके लगभग ट्वीट कांग्रेस नेता उदितराज द्वारा रीट्वीट किए जाते हैं। जोकि इस संगठन के मुखिया हैं।
हालांकि उदितराज के संगठन के इस बयान पर लोग सोशल मीडिया पर विरोध भी जता रहे हैं। और पुलिस को टैग कर इस हैंडल पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर चुके हैं।
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’