ब्राह्मणों को नीच कहने वाले उदितराज बोले- ‘हिंदू धर्म को लात मारना चाहिए’

नई दिल्ली: कांग्रेस प्रवक्ता उदितराज ने ब्राह्मणों के बाद अब हिन्दू धर्म को लेकर अभद्रता की है।

राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर दलित राजनीति के उठे डिबेट पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता व नेता उदितराज जोकि खुद भी हिन्दू धर्म छोड़कर बौद्ध धर्म अपना चुके हैं। उन्होंने फिर हिन्दू धर्म पर जहर उगल दिया है। दरअसल आज उदितराज ने न्यूज 24 में एंकर सन्दीप चौधरी के साथ डिबेट में कहा कि “हिंदू धर्म को लात मार देना चाहिए। इसके लिए उदितराज ने अम्बेडकर के कथनों का सहारा लिया।

उधर डिबेट में दूसरी ओर बैठे भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने अम्बेडकर व इस्लाम के बारे में कहा। पात्रा ने कहा कि “उदित राज जी और संदीप चौधरी जी- बाबा साहब ने कहा था “हिंदू” धर्म को लात मारनी चाहिए। मेरा उत्तर- बाबा साहेब अम्बेडकर जी ने इस्लाम के बारे में क्या कहा था मैं पढ़ कर सुनता हूँ, आप का क्या कहना है इस परसब चुप, कोई उत्तर नहीं।”

कैसे उदितराज ब्राह्मणों पर जहर उगलते हैं:

दलित नेता के तौर पर पहचान रखने वाले उदितराज के संगठन ने कई बार फिर समुदाय विशेष को निशाना बनाकर जातिवादी घृणास्पद टिप्पणी की थी।

आपको बता दें कि उदित राज जोकि वर्तमान में कांग्रेस के आधिकारिक राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं वो एक दलित संगठन चलाते हैं। इस संगठन का नाम है अखिल भारतीय परिसंघ (All India Parisangh) और इस संगठन के सोशल मीडिया के अकाउंट से अक्सर ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ घृणास्पद टिप्पणी की जाती रही है।

जिसका एक उदाहरण है कि पत्रकार अर्नब गोस्वामी के विवाद से जोड़ते हुए उदित राज के संगठन नें ट्वीट किया था कि “इतना नीचे कोई ब्राहमण ही गिर सकता है, जितना अर्णव गोस्वामी गिरा है” !

हमारी FalanaDikhana.Com की सोशल मीडिया टीम ने इस ट्विटर हैंडल के ऐसे समुदाय विरोधी घृणास्पद बयान ढूढें तो भरमार मिली। इसमें स्क्रीन शॉट में पाठक खुद देख सकते हैं पुराने ट्वीट्स में ब्राह्मण आतंकवादी, बेवकूफ ब्राह्मण, जर्मनी से आए हैं ब्राह्मण, जैसी घृणास्पद शब्दाबली का लगातार इस्तेमाल किया जा रहा है।

Malicious comments on Brahmins by Udit raj’s Org

अब इसके बारे में बताएं तो इसके लगभग ट्वीट कांग्रेस नेता उदितराज द्वारा रीट्वीट किए जाते हैं। जोकि इस संगठन के मुखिया हैं।

Retweets made by Udit raj to his org’s handle

हालांकि उदितराज के संगठन के इस बयान पर लोग सोशल मीडिया पर विरोध भी जता रहे हैं। और पुलिस को टैग कर इस हैंडल पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर चुके हैं।


Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’

                                                        
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

‘मैं हिंदू हूं और गर्व करता हूं कि ये मेरा धरम है, विक्टिम कार्ड नहीं खेलता’: पाक हिंदू क्रिकेटर दानिश कनेरिया

Next Story

आरक्षित सीट पर सिर्फ दो दलित परिवार है, BJP से सम्बंधित परिवार का BLO यूनुस खान ने फाइल चुरा कर काटा वोटर लिस्ट से नाम

Latest from सोशल डब्बा

पूजा पाठ करा रहे ब्राह्मणों को शिक्षक दिनेश कुमार मीणा ने दी भद्दी-भद्दी गालियां, विरोध करने पर दी Sc St एक्ट में फंसाने की धमकी

डुंगरपुर- राजस्थान के डुंगरपुर जिले में स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बेणेश्वर धाम में कर्मकांडी पुजारियों के…

ब्राह्मण समाज और ओबीसी वर्ग को भला बुरा कहने वाले दलित डाॅक्टर के खिलाफ मामला दर्ज, फोन पर नर्स से भी की थी अभद्रता

सागर- सोशलमीडिया पर ब्राह्मण और सवर्ण समाज को भला बुरा कहने और उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी…

ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक ट्वीट करने के मामले में बांसवाड़ा के एसपी राजेश कुमार मीणा के खिलाफ यूपी के हाथरस में शिकायत दर्ज

उत्तरप्रदेश- हिन्दूवादी नेता दीपक शर्मा ने राजस्थान के बांसवाड़ा पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा के खिलाफ…

दलित संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिंदू मंदिर पर किया हमला, भगवा झंडों को उतार कर फहराये नीले झंडे

बेंगलुरु: कर्नाटक के कोलार जिले में एक हिन्दू मंदिर के परिसर में दलित संगठन द्वारा उत्पात…