गैंगस्टर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला कर छुड़ा लिया आरोपी, हमलावर इरफान व सालिम गिरफ्तार

संभल: उत्तर प्रदेश के सम्भल अंतर्गत नूरियो सराय में पुलिस पर हमला करने वाले दो आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

पुलिस ने गैंगस्टर के वांछित आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला करने वालों में शामिल दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और आरोपियों का चालान किया गया है।

रविवार को कोतवाली पुलिस ने नूरियो सराय निवासी इरफान और सालिम को गिरफ्तार किया है। यह दोनों युवक पुलिस पर हमला करने के आरोपी हैं।

गौरतलब है कि 25 अप्रैल की शाम को कोतवाली पुलिस नूरियो सराय निवासी गैंगस्टर में वांछित चल रहे आरोपी असद को गिरफ्तार करने के लिए गई थी। पुलिस टीम ने गैंगस्टर के वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।

इसी दौरान भीड़ ने पुलिस की टीम पर हमला किया और आरोपी को छुड़ा लिया। इस दौरान पुलिस कर्मियों से मारपीट भी हुई थी। पुलिस ने कई नामजद और अज्ञात को आरोपी बनाया था। जिसमें कई लोग जेल जा चुके हैं। इसी क्रम में दो और आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजे गए हैं।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

कोरोना संकट में सामने आए रतन टाटा, असम को दान किए ₹15 करोड़, CM ने कहा शुक्रिया

Next Story

आतंकी भिंडरावाले को ‘शहीद’ बता फंसे हरभजन, विरोध हुआ तो बोले- व्हाट्सएप फॉरवर्ड था

Latest from देश विदेश - क्राइम

संविधान की प्रतिमा तोड़ने पर हिंसक हुआ प्रदर्शन, अंबेडकरवादियों ने आम लोगों की गाड़ियां तोड़ी, बरसाए पत्थर

मुंबई: महाराष्ट्र के परभणी जिले में संविधान की प्रतिमा तोड़ने की घटना ने हड़कंप मचा दिया।…

कर्नाटक हाईकोर्ट ने SC-ST एक्ट मामले में 99 को दी जमानत, चार झोपड़ी जलाने के आरोप में मिली थी आजीवन कारावास

कर्नाटक: हाईकोर्ट की धारवाड़ बेंच ने बुधवार को कोप्पल जिले के गंगावती तालुक के मरकुंबी गांव…